Panchang 8 February : हिंदू धर्म में पंचांग का विशेष महत्व होता है। मंगलवार 8 फरवरी सप्तमी तिथि 08:19:41 तक तदोपरान्त अष्टमी तिथि है। सप्तमी तिथि के स्वामी भगवान सूर्यदेव जी हैं तथा अष्टमी तिथि के स्वामी भगवान शिवजी हैं। मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व है। आज के दिन उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से गुड़ खाकर जायें। इस तिथि में नीम नही खाना चाहिए यह तिथि मंगल कार्य, संग्राम, शिल्प, वास्तु, भूषण के लिए शुभ है। दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल एवं गुलिक काल की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी आगे दी गई है।
मंगलवार का पंचांग
- सूर्योदयः- प्रातः 06:30:52
- सूर्यास्तः- सायं 05:30:11
- विशेषः- मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व है।
- विक्रम संवतः- 2078
- शक संवतः- 1943
- आयनः- दक्षिणायन
- ऋतुः- शिशिर ऋतु
- मासः- माघ माह
- पक्षः- शुक्ल पक्ष
- तिथिः- सप्तमी तिथि 08:19:41 तक तदोपरान्त अष्टमी तिथि
- तिथि स्वामीः- सप्तमी तिथि के स्वामी भगवान सूर्यदेव जी हैं तथा अष्टमी तिथि के स्वामी भगवान शिवजी हैं।
- नक्षत्रः- भरणी नक्षत्र 21:48:00 तक तदोपरान्त कृतिका नक्षत्र
- नक्षत्र स्वामीः- भरणी नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव हैं तथा कृतिका नक्षत्र के स्वामी सूर्य हैं।
- योगः- शुक्ल 17:04:14 तक तदोपरान्त ब्रह्मा
- गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 12:35:00 से 01:58:00 तक
- दिशाशूलः- आज के दिन उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से गुड़ खाकर जायें।
राहुकालः- आज का राहु काल 03:20:00 से 04:43:00 तक
तिथि का महत्वः– इस तिथि में नीम नही खाना चाहिए यह तिथि मंगल कार्य, संग्राम, शिल्प, वास्तु, भूषण के लिए शुभ है।
राशिफल
मेष- आज यात्रा की स्थिति सुखद और लाभकारी रहेगी. काम के सिलसिले में आप पर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। अपने गुस्से पर पूरी तरह काबू रखें। अगर गुस्से पर काबू नहीं रखा गया तो अपनों के बीच दूरियां आ सकती हैं। झगड़े से आपको कोई लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन आपकी परेशानी और बढ़ेगी। जीवनसाथी के सहयोग से आप कठिन परिस्थिति से बाहर निकलेंगे। कोई नया काम या प्रोजेक्ट मिल सकता है। दिन भर पारिवारिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे। परिवार की खुशी के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। आज आपको दिन भर धैर्य रखना होगा। घर और ऑफिस में अपनी गतिविधियों पर नियंत्रण रखें।
वृष- आज आप खुद को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे. आप जो भी काम करेंगे, वह समय से पहले ही पूरा हो जाएगा। इस राशि के इंजीनियर अपने अनुभव का सही दिशा में उपयोग करेंगे। किसी जरूरी काम में जीवनसाथी की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा। प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए आज का दिन फायदेमंद है।
मिथुन – घृणा पर विजय पाने के लिए संवेदनशीलता के स्वभाव को अपनाएं, क्योंकि घृणा की आग बहुत शक्तिशाली होती है और शरीर के साथ-साथ मन को भी प्रभावित करती है. याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज्यादा आकर्षक लगती है, लेकिन इसका केवल बुरा प्रभाव होता है। वित्तीय समस्याओं ने आपकी रचनात्मक सोचने की क्षमता को बर्बाद कर दिया है। आपके निर्णय में माता-पिता का सहयोग महत्वपूर्ण साबित होगा।
कर्क- आज के दिन किसी काम की तैयारी और शुरुआत करने से पहले तर्क की परीक्षा को गंभीरता से लेना सही रहेगा. संतान पक्ष से सहयोग की कमी रहेगी। पैतृक संपत्ति में विवाद होगा। आप जिस भी प्रतियोगिता में कदम रखते हैं, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीतने में मदद करेगा। अगर आप कुछ गलत करते हैं तो परफॉर्मेंस में कमी आ सकती है। व्यापारिक यात्राएं अधिक होंगी।