Sunday , November 24 2024
Breaking News

Sun Will Move: सूर्य 13 फरवरी को मकर से कुंभ राशि में जाएगा, 22 को बृहस्पति पश्चिम दिशा में अस्त होगा

Sun will move from capricorn to aquarius on february 13 jupiter will set in the west on february 22: digi desk/BHN/भोपाल/ सूर्य तैरह फरवरी को मकर से कुंभ राशि में जाएंगे। वहीं बृहस्पति 22 फरवरी से पश्चिम दिशा में अस्त होंगे। बुध के मार्गी और सूर्य के कुंभ राशि में प्रवेश से मौसम,व्यापार, कृषि में सकारात्मक नतीजे दिखाई देंगे। जिनकी जन्म कुंडली में बुध अच्छा है उन्हें नौकरी व करियर में लाभ होगा। शिक्षा, कृषि, विज्ञान, शेयर मार्केट और व्यापार के क्षेत्र में पिछले दिनों की मंदी से हुए नुकसान समाप्त होगा। व्यापार में लाभ होने लगेगा। छात्र-छात्राओं को शासकीय योजनाओं का फायदा मिलने मिलने की उम्मीद बंधेगी।

सूर्य के 13 फरवरी को मकर से कुंभ राशि में प्रवेश के साथ मौसम में बदलने लगेगा। ठंड धीरे-धीरे विदा लेने लगेगी। गर्मी पड़नी शुरू हो जाएगी। पंडित रामजीवन दुबे ने बताया कि बुध वाणी पर अधिपत्य रखने वाला ग्रह बुध गृृह वाणी, बुद्धि, विद्या व संचार पर अधिपत्य रखने वाला ग्रह है। वहीं पंडित जगदीश शर्मा ने बताया कि महीने बुध की चाल बहुत धीमी रही है। बीते 15 जनवरी को बुध शनि के अधिपत्य वाली मकर राशि में ही वक्री हुए थे जो चार फरवरी को फिर से मार्गी हो गए थे। इनके मार्गी होते ही शिक्षा, धर्म, अध्यात्म व कृषि आदि क्षेत्रों की कई योजनाएं शुरू हो सकती हैं। बुध के मार्गी होने से कंसल्टेंसी, एकाउंट, आइटी क्षेत्र में तरक्की के नए अवसर मुहैया होंगे। बुध के मार्गी होने व सूर्य के राशि परिवर्तन का असर किसी राशि पर कम तो किसी पर अधिक दिखाई पड़ेगा।

 

 

About rishi pandit

Check Also

खुशहाल जीवन के लिए संतुष्टि, पॉजिटिविटी और शान्ति के लिए 5 मंत्र

हर कोई चाहता है कि वह लाइफ में हमेशा खुश और संतुष्ट रहे। लेकिन कई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *