खजुराहो, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में एक बार फिर विमान सेवा बहाल की गई है। स्पाइस जेट कंपनी ने 18 फरवरी से 31 दिसंबर 2022 तक दिल्ली से खजुराहो उड़ान शुरू करने का निर्णय लिया है। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की मांग पर यह सुविधा सांसद सांसद वीडी शर्मा के प्रयासों से मिली है।
बताया गया है कि स्पाइस जेट कंपनी का 78 सीटर एसजी 2956 विमान सुबह 11.50 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगा जो दोपहर 1.10 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पर उतरेगा। ये विमान एसजी 2957 दोपहर 1.30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से उड़ान भरकर अपरान्ह 2.50 बजे दिल्ली पहुंचेगा। इसका किराया लगभग 3800 सौ रुपये निर्धारित किया है। यहां बता दें कि कोरोना महामारी के कारण लगे प्रतिबंधों के कारण 26 मार्च 2020 से खजुराहो में हवाई सेवा पूर्णतः बंद रही है। लगभग दो साल तक विमान सेवा बंद रहने से यहां का पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हुआ। पर्यटन से जुड़े लोगों ने खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा को मांगपत्र देकर खजुराहो में विमान सेवा बहाल कराने की मांग की थी। इसे गंभीरता से लेकर सांसद शर्मा के प्रयासों से दो साल बाद खजुराहो में पुनः हवाई सेवा शुरू हो रही है। क्वालिटी इंडिया टूर्स कंपनी के निदेशक नीतेश द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने खजुराहो सांसद से इस संबंध में कई बार चर्चा की, मांगपत्र भी दिया था। सांसद श्री शर्मा ने अंचल के लोगों को आश्वस्त किया है कि ये अभी शुरुआत है, आने वाले समय में खजुराहो का पर्यटन व्यवसाय बढ़ाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
ब्लाक पब्लिक यूनिट हेल्थ से मिलेगा फायदा
खजुराहो सांसद वीडी शर्मा के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरिहार में ब्लॉक पब्लिक यूनिट हेल्थ सेंटर की स्थापना की जाएगी। इसके लिए 15वें वित्त आयोग से पीएससी राजनगर व सीएससी गौरिहार में 2500 वर्गफीट जमीन जमीन चिन्हित कर ली है। जिला महामारी नियंत्रक अधिकारी डॉ. आशीष जैन ने बताया केंद्र सरकार की आईडीएफपी योजना के तहत राजनगर व गौरिहार ब्लॉक को पब्लिक हेल्थ यूनिट सेंटर से जोड़ दिए जाने से लगभग 40 गंभीर बीमारियों सहित यहां विभिन्ना जांचों की सुविधा मिल जाएगी। जिससे यहां के लोगों को जांच के लिए बड़े शहरों तक नहीं भागना पड़ेगा।