IPL 2020: कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की घातक गेंदबाजी (29/4) की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को अबू धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरे क्वालीफायर में 17 रनों से हराकर आईपीएल 2020 के फाइनल में प्रवेश किया। इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बार आईपीएल के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां अब मंगलवार को उसका मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। Kagiso Rabada इस दमदार प्रदर्शन के सहारे मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पीछे छोड़कर आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। अब इस सीजन की पर्पल कैप (Purple Cap) के लिए Kagiso Rabada और Jasprit Bumrrah के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन (IPL 2020) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन बनता हैं।
दूसरे क्वालीफायर से पहले Kagiso Rabada के नाम 25 विकेट थे और वे जसप्रीत बुमराह से पीछे चल रहे थे। रबाडा ने इस मैच में धमाकेदार गेंदबाजी की। कगिसो रबाडा ने सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर (2) को बोल्ड किया। उन्होंने इसके बाद प्रियम गर्ग (17) की गिल्लियां बिखेरते हुए जसप्रीत बुमराह के 27 विकेटों की बराबरी की। रबाडा ने अपने दूसरे स्पेल में राशिद खान (11) को अक्षर पटेल के हाथों झिलवाते हुए बुमराह को पीछे छोड़ा। उन्होंने इसके बाद श्रीवत्स गोस्वामी को मार्कस स्टोइनिस के हाथों झिलवाते हुए अपने विकेटों की संख्या को 29 तक पहुंचाया।
फाइनल में खेलेंगे बुमराह और रबाडा
कगिसो रबाडा ने आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के सभी 16 मैचों में हिस्सा लिया है। उन्होंने इस दौरान 17.79 की औसत से ये शिकार किए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रनों पर 4 विकेट रहा। उन्होंने दो मैचों में 4-4 विकेट हासिल किए। जसप्रीत बुमराह ने मुंबई की तरफ से 14 मैचों में 13.92 की औसत से 27 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रनों पर 4 विकेट रहा, जो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किया था। बुमराह के सामने चुनौती यह है कि उन्हें कगिसो रबाडा से आगे निकलने के लिए 3 विकेट लेने होंगे। बुमराह के सामने दिक्कत यह होगी कि रबाडा भी फाइनल में खेलेंगे और उनके पास अपने विकेटों की संख्या को बढ़ाने का मौका रहेगा। इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट 22 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर है। उनके लिए टॉप पर पहुंचना बहुत मुश्किल होगा।
क्या लगातार दूसरी बार दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज हासिल करेगा पर्पल कैप
यदि कगिसो रबाडा ने पर्पल कैप हासिल की तो आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका होगा जब लगातार दो साल दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज इस कैप को हासिल करेंगे। आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर ने 26 विकेटों के साथ यह कैप हासिल की थी।
IPL 2020 में सबसे ज्यादा विकेट
- 29 कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स – 16 मैच)
- 27 जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस – 14 मैच)
- 22 ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियंस – 14 मैच)
- 21 युजवेंद्र चहल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 15 मैच)