Stock Market:mumbai/ शेयर बाजार ने सोमवार को रिकॉर्ड स्तर छू लिया। इसके साथ ही दिवाली से पहले ही निवेशकों की दिवाली मन गई। सुबह 9:15 बजे, सेंसेक्स 0.91 प्रतिशत की तेजी यानी 380.91 अंक बढ़कर 42,273.97 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 135.85 अंक (1.11 प्रतिशत) की तेजी के साथ 12,399.40 पर खुला। सबसे ज्यादा फायदा बैंकिंग सेक्टर को हुआ। इसके अलावा फार्मा, आईटी और रिलायंस इंडस्ट्रीज का भी बड़ा योगदान रहा। इसके बाद 10 बजे सेंसेक्स 42,463.81 के स्तर पर रहा (+570.75 या +1.36%) वहीं निफ्टी में 12,423.25 स्तर ( +159.70 या +1.30%) पर कारोबार जारी रहा। 20 जनवरी के बाद यह शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर हासिल किया है। जानकारों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद मजबूत वैश्विक संकेतों के दम पर भारतीय इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले और घरेलू बाजार में विदेशी पूंजी की आमद बरकरार रही।
इन कंपनियों के शेयर्स में आई तेजी
निफ्टी में प्रायवेट बैंक, आईटी, फार्मा और फायनेंशियल सर्विसेस से जुड़ी कंपनियों के शेयर में तेजी रही। निफ्टी में सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाली कंपनियों में शामिल हैं, Divi’s Laboratories, ICICI Bank, HCL Technologies, IndusInd Bank और Infosys। केवल ITC और Coal India ही लाल निशान पर रहीं।