Saturday , December 28 2024
Breaking News

बाबा का बंटाधार: कंप्यूटर बाबा के एक और अतिक्रमण पर कार्रवाई, कांग्रेस नेता मिलने पहुंचे

Computer Baba: इंदौर/ कंप्यूटर बाबा द्वारा इंदौर के सुपर कारिडोर पर किए गए अतिक्रमण पर सोमवार सुबह जिला प्रशासन ने कार्रवाई की। प्रशासन की टीम ने यहां बने मकान को पूरी तरह से गिरा दिया। रविवार को गोम्मटगिरी के करीब कंप्यूटर बाबा का अवैध रूप से बना आश्रम गिराने के बाद यह जानकारी मिली थी कि सुपर कॉरिडोर पर भी बाबा ने अतिक्रमण कर रखा है। कल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध करने पर बाबा और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। दोपहर में कंप्यूटर बाबा से मिलने कांग्रेस नेता पहुंचे।

सेंट्रल जेल में कंप्यूटर बाबा से मिलने नहीं पहुंच पाएंगे दिग्विजय सिंह

अवैध कब्जे के मामले में सेंट्रल जेल इंदौर भेजे गए कंप्यूटर बाबा ( पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इंदौर नहीं पहुंच पाएंगे। सोमवार को कंप्यूटर बाबा से मुलाकात करने के लिए इंदौर जाने वाले थे। अंतिम क्षणों में उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है ।इसकी वजह अचानक दिल्ली से बुलावे को बताया जा रहा है। कंप्यूटर बाबा शुरुआती दौर से ही विवादास्पद रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में उन्होंने पौधरोपण घोटाला को उठाया था। दर्जा मंत्री बनने के बाद वे शांत हो गए थे। 2018 के विधानसभा चुनावों से पहले उन्होंने पलड़ा बदलकर कांग्रेस ज्वाइन कर लिया। हाल ही में उन्होंने एक सियासी यात्रा निकाली थी।

रविवार को कंप्यूटर बाबा द्वारा किए गए अतिक्रमण को कल प्रशासन द्वारा हटाए जाने के बाद यहां स्थित मंदिर में सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामवासी पहुंचे और पूजा अर्चना कर कार्रवाई को लेकर प्रसन्नता जताई।

About rishi pandit

Check Also

सोनकच्छ तहसीलदार मनीष जैन और उनके कार्यालय के बाबू जय सिंह को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

देवास सोनकच्छ तहसीलदार मनीष जैन और उनके कार्यालय के बाबू जय सिंह को लोकायुक्त ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *