Sunday , November 24 2024
Breaking News

Satna: पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न, 9,10,11 फ़रवरी को होंगे अनेक कार्यक्रम

न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र ने वर्चुअल जुड़कर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर प्रयागराज में पहुंचने की अपील

 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास कार्यालय में कंबल वितरण, मास्क वितरण, सेनेटरी पैड वितरण एवं अन्य कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। आगे भी इन कार्यक्रमों को हर बस्तियों में करने का तय हुआ है । न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र ने दिल्ली से वर्चुअल जुड़कर निःशुल्क नेत्र शिविर प्रयागराज में 12 फरवरी दिन शनिवार को आयोजित करने की जानकारी दी व सबको व्यवस्थाओं का वितरण किया गया।
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी माघ मेला प्रयागराज में पंद्रहवाँ शिविर 30 जनवरी  (रविवार) को आयोजित किया गया था । यह सुविधायें तारा नेत्र संस्थान उदयपुर राजस्थान के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 2329 आंखों की जाँचें की गयीं, जिसमें 1842 लोगों को चश्मे व 1865 लोगों को दवाई दी गई। 78 मरीज़ों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिये चयनित किया गया।इसी प्रकार विश्व प्रसिद्ध कानों की मशीन बनाने वाली एल्पस इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा कान के बहरेपन की जॉंच 722 मरीज़ों की गयीं एवं जरुरतमंदों को 240 कान की अत्याधुनिक सुनने वाली मशीनें निःशुल्क प्रदान की गयीं। शिविर में लाभान्वित लोग बुजुर्ग साधु, बाबा, महिलायें, दिव्यांग एवं भगवाधारी ही ज़्यादा संख्या में रहे।

सोलहवॉं स्वास्थ्य शिविर 12 फ़रवरी को माघ मेला प्रयागराज में

पिछले शिविर में अनेक लोग समय समाप्त होने पर आये थे , जिनकी जाँच नहीं हो सकी है। इसलिए पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के पदाधिकारियों को लगा कि हमारे द्वारा कोई भी दृष्टिहीन एवं बहरा व्यक्ति छूट न जाए, इसलिए पुनः माघ मेला परिसर में 12 फ़रवरी 2022 (शनिवार ) को सोलहवॉं स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। सद्‌गुरु सेवा संघ चित्रकूट, ज़िला सतना (म.प्र.) की कुशल डाक्टरों की टीम मरीज़ों की जाँच करेगी एवं मोतियाबिंद आपरेशन हेतु चयनित मरीज़ों को अपने साथ बस में चित्रकूट ले जाकर फ़्री में आपरेशन करके तीन दिन बाद माघ मेला परिसर में ही वापिस दवाइयां व चश्मा सहित छोड़कर जायेंगे। सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र के सतना प्रवास के अवसर पर कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भोजन सहित कोर कमेटी की बैठक, वृक्षारोपण का मौक़े पर निरीक्षण व समीक्षा, सुंदरकांड का पाठ व कार्यकर्ता सम्मेलन, स्व. बाल आपटे स्मृति वाचनालय का शुभारंभ व गरीब बस्तियों में सामग्री वितरण मुख्यतः होंगे। न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र दिल्ली से एवं सतना से संयोजक अभिनव रंजन त्रिपाठी कार्यालय प्रभारी महेंद्र तिवारी की ऑनलाइन सहभागिता रही।

इनकी रही उपस्थिति

आज की समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से स्वच्छता अभियान प्रभारी मनीषा सिंह, प्रचार प्रमुख राजेश त्रिपाठी ‘नीलू’, खेल प्रमुख अजय मिश्रा, राजीव व्यास, मास्क वितरण प्रभारी बालकृष्ण शुक्ला बेटा, सांस्कृतिक प्रभारी विजय दुबे, वाचनालय प्रभारी अरविंद सिंह पप्पू, राकेश प्रताप सिंह, बृजेश सिंह रवि द्विवेदी उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *