Monday , May 13 2024
Breaking News

Satna: संभाग स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता: रीवा विजेता, शहडोल उपविजेता बना   

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित और शारीरिक शिक्षा विभाग अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला मैच शहडोल और सीधी के बीच में खेला गया जिसमे शहडोल की संस्कृति गुप्ता ने अपने पिछले प्रर्दशन को दोहराते हुए 122 रन बनाए जिसके कारण शहडोल का स्कोर 195 रन पर पहुंच गया। सीधी की टीम 195 रनों का पीछ करते हुए पूरी टीम 157 रन बना पाई और मैच 38 रन से हार गई । मैच के अंपायर जितेन्द्र गुप्ता , पवन तिवारी और स्कोरर रोहित सिंह रहे ।

प्रतियोगिता का दूसरा मैच रीवा और सतना के बीच खेला गया। सतना की कप्तान ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । सतना की टीम रीवा के गेंदबाजो के सामने टिक नही  सकी । रीवा की अन्यना सिंह ने 6 विकेट झटकते हुए सतना टीम को मुश्किल मे डाल दिया।  रीवा की रुकमणी गौतम ने 2 और  शांति ने 1 विकेट लिया और सतना की टीम 9.1 ओवर में 27 रन बनाकर आल आउट हो गई । रीवा ने बल्लेबाजी क्रम में परिवर्तन करते हुए  3.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 28 रन बनाकर विजेता बनने का गौरव प्राप्तकिया। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो . राजकुमार आचार्य मुख्य अतिथि के रूप में उपास्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग प्रो . महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने की ।  कुलपति ने अपने उद्बोधन में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी और लगन एवं मेहनत के साथ परिश्रम करने को कहा और आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की आशा व्यक्त की पुरुस्कार वितरण समारोह में मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अनन्या सिंह को आटोग्राफ की हुई बाल प्रदान की।

इसके बाद प्रतियोगिता के बेस्ट बालर का अवार्ड रुकमणी गौतम – रीवा और बेस्ट प्लेयर आफ टूर्नामेंट संस्कृति गुप्ता को प्रदान किया गया । प्रतियोगिता के दौरान डा . संजीव कुमार मिश्रा , डा . राहुल शर्मा , डा . गायत्री प्रसाद शुक्ला , डा . पुष्पेन्द्र पाण्डेय , शाशिकान्त सिंह , विजय सिंह , शमशेर अली , विजय पाल , आनन्द मिश्रा , डा . नृपेन्द्र सिंह कर्चुली , डा . उपेन्द्र पाण्डेय , सुश्री रुकमणी द्विवेदी , अभिषेक कुमार , बी.पी.एड. एम.पी.एड. आर.डी.सी.ए. के सदस्य और अन्य क्रीड़ा अधिकारी उपस्थित रहे । प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के डा . संजीव कुमार मिश्रा ने अभार व्यक्त किया।

About rishi pandit

Check Also

लकड़ी के चम्मच पर क्रिकेटरों के चेहरे उकेर विश्व रिकॉर्ड बनाया पांडुरंगा राव ने

भिलाई भिलाई स्टील प्लांट के रिटायर अफसर और देश के प्रख्यात कार्टूनिस्ट बी वी पांडुरंगा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *