Thursday , May 16 2024
Breaking News

Satna: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को दुर्गापुर आएंगे, प्रशासन ने संभाला मोर्चा

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 जनवरी को सतना जिले के नागौद और रैगांव क्षेत्र के दुर्गापुर आएंगे। मुख्यमंत्री के निर्धारित भ्रमण कार्यक्रमानुसार वे खजुराहो से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12ः30 बजे नागौद हैलीपैड आएंगे। नागौद के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री श्री चौहान हैलीकॉप्टर द्वारा दोपहर एक बजे रैगांव क्षेत्र के दुर्गापुर ग्राम पहुंचेंगे। दुर्गापुर ग्राम में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान दुर्गापुर हैलीपैड से अपरान्ह 3ः10 बजे हेलीकॉप्टर से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे।

कार्यक्रमों में व्यवस्था बनाने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

मुख्यमंत्री के शनिवार 29 जनवरी को सतना जिले के नागौद तहसील के ग्राम दुर्गापुर में निर्धारित कार्यक्रम के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने सुरक्षा एवं कार्यक्रम व्यवस्था की जिम्मेदारी के लिये कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
जारी आदेशानुसार उपखंड मजिस्ट्रेट रघुराजनगर (ग्रामीण) सुरेश कुमार गुप्ता की ड्यूटी हैलीपैड नागौद में, उपखंड मजिस्ट्रेट उचेहरा हेमकरण धुर्वे और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट आशुतोष मिश्रा की ड्यूटी नागौद पैलेस, उपखंड मजिस्ट्रेट रामपुर बघेलान सुधीर कुमार बेक की ड्यूटी हैलीपैड दुर्गापुर, उपखंड मजिस्ट्रेट मझगवां पीएस त्रिपाठी और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ईश्वर प्रधान की ड्यूटी हितग्राही सम्मेलन स्थल दुर्गापुर में लगाई गई है।
इसी प्रकार ग्राम दुर्गापुर में सम्पूर्ण कार्यक्रम का प्रभारी उपखंड मजिस्ट्रेट नागौद धीरेन्द्र सिंह और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट हिमांशु भलावी को बनाया गया है। ग्राम दुर्गापुर के कार्यक्रम में मंच के सामने दायें तरफ कार्यालिक मजिस्ट्रेट उचेहरा अजयराज सिंह, मंच के सामने बायें तरफ कार्यपालिक मजिस्ट्रेट जैतवारा अजीत तिवारी तथा ग्राम दुर्गापुर में कार्यक्रम स्थल पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नागौद रमेश कोल की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था पर नियंत्रण के लिये अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट राजेश शाही (मो.नं. 7000705782) को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार जैन (मो.नं. 9425379562) शांति एवं कानून व्यवस्था बनायें रखने में सहयोग करेंगे। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने ड्यूटी मै तैनात किये गये कार्यपालिक दंडाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि दायित्वों के निर्वहन के लिये नियत समय से पर्याप्त समय पूर्व अपने कर्तव्य स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने सौंपे अधिकारियों को दायित्व

मुख्यमंत्री  सतना जिले के प्रवास के दौरान नागौद तहसील के ग्राम दुर्गापुर में हितग्राही सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के भ्रमण और हितग्राही सम्मेलन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा को नागौद के कार्यक्रम का संपूर्ण प्रभार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव को ग्राम दुर्गापुर के संपूर्ण कार्यक्रम का प्रभार और हितग्राही मूलक योजनाओं के हितग्राहियों की जानकारी संकलित करने का दायित्व सौंपा है। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग मनोज द्विवेदी और अनुविभागीय अधिकारी लो.नि.वि. पुष्पेन्द्र सिंह को हैलीपैड नागौद और दुर्गापुर की संपूर्ण व्यवस्था, दुर्गापुर कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक बैरीकेटिंग और रेस्टहाउस नागौद की संपूर्ण व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया एवं सिविल सर्जन डॉ रेखा त्रिपाठी को नागौद और दुर्गापुर में विशेषज्ञ चिकित्सक औषधियों के साथ और एंबुलेंस व्यवस्था, नागौद चिकित्सालय और जिला चिकित्सालय में आपात चिकित्सा व्यवस्था एवं व्हीआईपी को उपलब्ध कराई जाने वाली खाद्य सामग्री हेतु डॉक्टर्स और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की ड्यूटी लगाने का दायित्व सौंपा गया है।

इसी प्रकार जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम को हैलीकॉप्टर क्रू मेंबर्स से संबंधित व्यवस्था और हैलीकॉप्टर में आवश्यक खाद्य सामग्री रखवाने, अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी जीडी त्रिपाठी को नागौद, दुर्गापुर और संपूर्ण क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था, दुर्गापुर कार्यक्रम स्थल पर वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था एवं मंत्र पर पेयजल, जलपान की व्यवस्था, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह को सभा स्थल पर कन्या पूजन और विभागीय प्रदर्शनी की व्यवस्था, उप संचालक उद्यान नारायण सिंह कुशवाह को दुर्गापुर कार्यक्रम स्थल पर मंच की साज-सज्जा, बुके और तुलसी के पौधे उपलब्ध कराने, कार्यपालन यंत्री आरईएस अश्वनी जायसवाल को सभा स्थल पर शिलान्यास, भूमि पूजन और लोकार्पण हेतु संबंधित विभागों के शिलालेख उपलब्ध कराने तथा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रावेन्द्र सिंह को नागौद और दुर्गापुर के सभी कार्यक्रम स्थलों पर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था पर नियंत्रण के लिये अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट राजेश शाही को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार जैन शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करेंगे।

प्रभारी मंत्री डॉ कुवंर विजय शाह  सतना आयेंगे

प्रदेश के वन मंत्री एवं सतना जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह 29 जनवरी 2022 को प्रातः 6ः40 बजे रेवाचंल एक्सप्रेस से सतना आयेंगे और यहां मुख्यमंत्री जी के साथ दुर्गापुर ग्राम के भ्रमण कार्यक्रम में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री डॉ शाह इसी दिन सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएमएफ न्यास की बैठक लेने के पश्चात सायं 6 बजे जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होंगे। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शाह 29 जनवरी को ही रात्रि 10ः20 बजे ट्रेन द्वारा खंडवा के लिये प्रस्थान करेंगे।

जिला योजना समिति की बैठकशाम 6 बजे

प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक 29 जनवरी को संयुक्त कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सायं 6 बजे आयोजित होगी। बैठक में जिले में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति, नल जल योजना, जल जीवन मिशन, बाणसागर पेयजल, रोजगार मेला, स्मार्ट सिटी के कार्यों, खाद्यान्न वितरण, राशन दुकानों एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की जायेगी।

 

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: पेड़ से टकराया वाहन, हादसे में शिक्षक और उसकी पत्नी की मौत

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहडोल जिले में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अमडीह महादेवा गांव के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *