सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 29 जनवरी को नागौद विकासखंड के ग्राम दुर्गापुर के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी और आईजी पुलिस केपी वेंकटेश्वर राव ने गुरुवार की शाम दुर्गापुर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल और ग्राम का भ्रमण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत भवन के सामने मैदान में हितग्राही सम्मेलन के प्रस्तावित स्थल पर की जा रही तैयारियों, मंच, दर्शक-दीर्घा, वाहन पार्किंग एवं आवागमन तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान कमिश्नर श्री सुचारी और आईजी श्री राव ने दुर्गापुर में बनाए गए हेलीपैड का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, अपर कलेक्टर राजेश शाही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके जैन, एसडीएम धीरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, कार्यपालन यंत्री आरईएस अश्वनी जायसवाल, लोक निर्माण मनोज द्विवेदी, जल संसाधन आरएस नट, पीएचई रावेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सच्चिदानंद पांडेय, जिला आपूर्ति अधिकारी केके सिंह, जनपद सीईओ कल्पना यादव सहित संबंधित विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित थे।
लंबित पेंशन प्रकरण तत्काल निराकृत करें – कमिश्नर
रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने संभाग के सभी कार्यालय प्रमुखों को लंबित पेंशन प्रकरण तत्काल निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने कहा है कि 31 दिसम्बर 2021 तक सेवानिवृत्त हुए सभी शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत करके उनका निराकरण कराएं। विभागीय जांच अथवा अन्य किसी कारण से पेंशन प्रकरण तैयार नहीं हो सका है तो विभागीय जांच शीघ्र पूरी करके प्रकरण तैयार करें। संभाग में बड़ी संख्या में पेंशन प्रकरणों के लंबित रहने पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई है। दिवंगत शासकीय सेवकों के परिवार पेंशन के प्रकरण भी प्राथमिकता से निराकृत कराएं। सेवानिवृत्त होने के बाद सभी स्वत्वों का भुगतान तथा पीपीओ प्राप्त करना सेवानिवृत्त शासकीय सेवक का अधिकार है। सभी कलेक्टर पेंशन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करके प्रतिवेदन कमिश्नर कार्यालय में प्रस्तुत करें।
जिला योजना समिति की बैठक 29 जनवरी को
प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक 29 जनवरी को संयुक्त कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे के स्थान पर अब सायं 6 बजे आयोजित होगी। बैठक में जिले में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति, नल जल योजना, जल जीवन मिशन, बाणसागर पेयजल, रोजगार मेला, स्मार्ट सिटी के कार्यों, खाद्यान्न वितरण, राशन दुकानों एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की जायेगी।