सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना द्वारा एक दिवसीय कैंपस ड्राईव का आयोजन 29 जनवरी 2022 को प्रातः 10 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उचेहरा में किया गया है। जिसमें सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड गुजरात कंपनी द्वारा विभिन्न ट्रेडो से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
प्राचार्य शासकीय आईटीआई सतना बीडी तिवारी ने बताया कि कैंपस ड्राइव में फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई ऑटो मोबाइल, ट्रैक्टर मैकेनिक एवं पेंटर ट्रेड से वर्ष 2015 से 2021 तक के आईटीआई उत्तीर्ण (एनसीवीटी या एससीवीटी) पुरुष अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को स्टाइपेण्ड के रूप में 20 हजार 100 रूपये दिये जायेंगे। कैंपस ड्राइव में निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा, सीवी या रिज्यूम सहित नियत तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर भाग ले सकते है।
जिला स्तरीय कैंपस ड्राइव में 55 अभ्यर्थी चयनित
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में मंगलवार को कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। संस्था के प्राचार्य के बीडी तिवारी ने बताया कि कैंपस ड्राइव में मारूति सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा 55 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कैंपस ड्राइव में 114 अभ्यर्थी शामिल हुये। इस अवसर पर टीपीओ अजय सिंह बागरी, जिला रोजगार कार्यालय के कर्मचारी, कंपनी के पदाधिकारी एवं अभ्यर्थी उपस्थित थे।
एम.पी.टास पोर्टल एक सप्ताह रहेगा चालू
वर्ष 2018-19, 2019-20 व 2020-21 में जो विद्यार्थी एटीकेटी या अनुत्तीर्ण होने या अन्य किन्हीं कारणों से एम.पी. टास पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति और आवास सहायता का फार्म नहीं भर पाये थे, ऐसे विद्यार्थियों के लिये एम.पी.टास पोर्टल प्रारंभ हो चुका है जो केवल एक सप्ताह तक चालू रहेगा। विद्यार्थियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपना नाम, प्रथम प्रवेश वर्ष, किस वर्ष का फार्म भरना है उसका वर्ष, प्रोफाईल आई.डी., एडमिशन आई.डी., नामांकन क्रमांक आदि की जानकारी अपनी संस्था के माध्यम से सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग में जमा करें ।
इस जानकारी के आधार पर जिला कार्यालय द्वारा विद्यार्थी के आवेदन का अनुमोदन किया जायेगा। इसके बाद विद्यार्थी अपना आवेदन भर सकेंगे। सभी शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्या से अनुरोध किया है कि वे अपनी संस्था में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को इस संबंध में अवगत कराये और संबंधित विद्यार्थी की जानकारी जिला कार्यालय को अनुमोदन के लिये उपलब्ध कराये ताकि विद्यार्थी ऑनलाईन अपना छात्रवृत्ति और आवास सहायता का आवेदन पत्र भर सकें।