Monday , April 29 2024
Breaking News

Satna: लगभग 200 बच्चों को मिली निजी स्पांसरशिप योजना की छाया

कोविड-19 महामारी के समय माता-पिता को खोने वाले बच्चों के सहायतार्थ निजी स्पॉन्सरशिप की बैठक संपन्न

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोरोना काल में माता-पिता, एकल अभिभावक एवं अभिभावक को खोने वाले अनाथ बालकों को निजी स्पॉन्सरशिप योजना अन्तर्गत सहायता उपलब्ध कराने हेतु जिले के प्रमुख औद्योगिक प्रतिष्ठानों, संगठनों, शैक्षिक संस्थाओं, दान-दाताओं की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर श्री वर्मा ने बच्चों की गम्भीर स्थिति एवं शासन द्वारा किये गये प्रयासों की जानकारी देते हुये उपस्थित संगठनों से ऐसे बालकों को निजी स्पॉन्सरशिप योजना अन्तर्गत सहायता करने की बात कही।
बैठक में जिला बाल संरक्षण अधिकारी सौरभ सिंह ने कोरोना अवधि में अनाथ हुये बालकों की स्थिति पर प्रकाश डाला एवं निजी स्पॉन्सरशिप योजना के प्रावधानों की जानकारी दी। बैठक में मैहर सीमेन्ट द्वारा 29 बच्चों, रिलायन्स सीमेन्ट द्वारा 30 बच्चों, प्रिज्म सीमेन्ट सज्जनपुर द्वारा 31 बच्चों, के.जे.एस. सीमेन्ट द्वारा 20 बच्चों, मेहरोत्रा बिल्डकॉन प्रा0लि0 सतना द्वारा 25 बच्चों, रामा कृष्णा कॉलेज द्वारा 10 बच्चों को, लायंस क्लब द्वारा 10 बच्चों को 2 हजार रुपये प्रतिमाह एक वर्ष तक, ए.के.एस. यूनिवर्सिटी सतना 10 से 15 बच्चों को निःशुल्क पढाई एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण, आदित्य इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा 15 बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, लायनेस क्लब द्वारा अनाथ बच्चों हेतु एक लाख रुपये की सहायता, ऑल इंडिया हेयर एण्ड ब्यटी पार्लर एसोसियेसन की अध्यक्ष मंजूषा शाह द्वारा 4 बच्चियों को निःशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण एवं सार्थक सोसायटी द्वारा कबाड़ बीनने वाले बच्चों को शिक्षा दिलाने के अलावा शेष संस्थाओ ने सहायता हेतु मैनेजमेन्ट से विचार-विमर्श पश्चात सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में जिले की सीमेंट औद्योगिक इकाईयों, यूसीएल केबिल्स लिमिटेड, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, निजी महाविद्यालयों, क्लबों, बस ऑनर्स एसोसिशएसन, इंडियन मेडीकल एसोसिएशन सहित निजी संस्थाओं के पदाधिकारी, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्याम किशोर द्विवेदी एवं सभी परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।

जिले में कोरोना काल में एकल या दोनो अभिभावकों को खोने वाले 504 बच्चों को चिन्हांकित किया गया है। इन बच्चों के सामने जीवन यापन एवं शिक्षा-दीक्षा का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। जिले में कोरोना काल (द्वितीय लहर) में माता-पिता को खोने वाले 35 बाल हितग्राहियों को मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा एवं 14 बालकों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजनान्तर्गत लाभांवित किया जा रहा है। साथ ही स्पॉन्सरशिप योजना अंतर्गत 27 जरूरतमंद बालकों को लाभान्वित किया जा रहा है।

वर्ष 2022 के लिए 3 स्थानीय अवकाश घोषित

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा द्वारा वर्ष 2022 के लिए 3 स्थानीय अवकाश घोषित किए गए है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार 31 अगस्त बुधवार को गणेश चतुर्थी, 4 अक्टूबर शुक्रवार को दुर्गा नवमी एवं 25 अक्टूबर मंगलवार को भाईदूज पर अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश बैंक एवं कोषालय पर लागू नहीं होगा।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम 25 जनवरी 2022 को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत सतना के सभाकक्ष में आयोजित किया जायेगा। इस मौके पर मतदाताओं को जागरूक करने एवं प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर एवं मतदान केन्द्र स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस की विविध गतिविधियां होंगी।

 

About rishi pandit

Check Also

Umaria: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से ग्रीष्मकालीन गिद्धों की गणना, तीन दिन चलेगी

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में कल से गिद्धों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *