सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने मंगलवार को अमरपाटन प्रवास के दौरान विकासखंड अमरपाटन की ग्राम पंचायत पठरा के शासकीय प्राथमिक शाला छाइन की बाउण्ड्रीवाल का भूमिपूजन एवं ग्राम पंचायत पठरा कार्यालय की बाउण्ड्रीवाल एवं आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के लिए समर्पित है। सभी विकासोंन्मुखी कार्य प्राथमिकता से कराये जा रहे हैं। ग्राम पंचायत पठरा के निवासियों की सुविधाओं के लिये इन विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है। उन्होने कहा कि विकास को लेकर आप लोगों से जो वादे किए गए हैं, उन्हें पूरा कराए जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए समान रूप से कार्य कर रही है। अमरपाटन के सभी इलाकों का सर्वांगीण विकास हो, लोगों को आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता हो, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ परिवेश, आवागमन के लिए अच्छी सड़कें आदि सरकार की एवं हमारी प्राथमिकता है।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने ग्राम पंचायत पठरा के प्रागंण में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुरु प्रसन्न सिंह, धीरेन्द्र द्विवेदी, सरपंच आशुतोष प्रताप सिंह, उप सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।