अकेले 8 किसानों को बेच दी 2 हजार बोरी खाद.!
सतना भास्कर हिंदी न्यूज़ । मध्यप्रदेश में अब खाद की काला बाजारी करने वाले व्यापारियों पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। खाद को लेकर मचे हाहाकार को शांत करने अब खाद की कालाबाजारी करने वालो पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। सतना में आज कृषि विभाग और पुलिस विभाग ने बड़ी कार्यवाई करते हुए रामनगर कस्बे में कलेक्टर के आदेश पर विक्रेता फूलचंद गुप्ता की दुकान में छापा मारा। जांच में दुकान संचालक ने आठ किसानों के नाम दो हजार बोरी खाद की विक्री दिखाई गई।दस्ताबेजी जांच के बाद कृषि विभाग ने रामनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुकान संचालक फूलचन्द्र की तलाश शुरू कर दी है। छापे की कार्रवाई के दौरान आरोपी मौका देख कर फरार हो गया।