मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना का पोर्टल प्रारंभ
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ उद्योग, सेवा, व्यवसाय गतिविधियों के माध्यम से युवाओं के आर्थिक आत्म निर्भरता एवं स्व-रोजगार प्रदाय की दृष्टि से ‘‘मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना’’ प्रारंभ की गई है। जिसका पोर्टल लांच हो चुका है तथा आवेदन भी प्राप्त होने लगे हैं। जिले के समस्त बैंक शाखाओं को लक्ष्य आवंटित करते हुये यूजर आईडी एवं पासवर्ड भी दिये जा चुके हैं। भारत सरकार की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बाद युवाओं के लिये दूसरी स्व-रोजगार योजना है।
‘‘मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना’’ म.प्र. सरकार की युवाओं को एक लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक की आर्थिक गतिविधि प्रारंभ करने की महत्वकांक्षी स्व-रोजगार योजना है। जिसमें निर्माण के लिये एक लाख से 50 लाख रुपये तक एवं सेवा या व्यवसाय के लिये एक लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक की परियोजनायें स्वीकृत हो रही हैं। इसके लिये आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के मध्य, वार्षिक आमदनी 12 लाख रुपये से कम, पूर्व से अनुदान परक योजना का लाभ न लिया हो तथा कम से कम 12वीं उत्तीर्ण एवं बैंक का डिफाल्टर नही हो। आवेदन के साथ 12 प्रकार के दस्तावेज अपलोड करना आवश्यक होगा। जिसमें एक लाख रुपये से ज्यादा परियोजना होने पर प्रपत्र अपलोड करना आवश्यक होगा।
इस योजना में 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान वार्षिक एवं सी.जी.टी.एम.एस.ई फीस जो लगभग 3 प्रतिशत रहती है, की भरपाई म.प्र. सरकार करेगी। ऋण बैंको के माध्यम से प्रदाय किया जायेगा तथा अनुदान उद्योग विभाग के माध्यम से वार्षिक आधार पर दिया जायेगा। समस्त बैंको (पब्लिक एवं प्राइवेट सेक्टर) में आवेदन किये जा सकते हैं। लेकिन ऐसे बैंकक जो सी.जी.टी.एम.एस.ई के लैंडिंग मेंबर नहीं हैं (जैसे मध्यांचल ग्रामीण बैंक) में आवेदन नही कर सकेंगे।
बैंकर्स भी प्रकरणों का चयन कर सकेंगे
बैंक भी आर्थिक रुप से लाभप्रद एवं व्यवहार्य प्रकरणों का चयन स्वयं करते हुये आवेदकों को मार्गदर्शन देंगे, ताकि गुणवत्तायुक्त प्रोजेक्ट्स जिले में स्थापित हो सकें। आगामी फरवरी माह में आयोजित होने स्वरोजगार-रोजगार मेला का मुख्य केन्द्र बिन्दु उद्यम क्रान्ति योजना ही होगा। बैंको को अभी से प्रकरण चयन करने का सुझाव महाप्रबंधक उद्योग यू.बी तिवारी द्वारा दिया गया है।
शासकीय आईटीआई सतना में कैंपस ड्राइव 24 जनवरी को
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना द्वारा एक दिवसीय कैंपस ड्राईव का आयोजन 24 जनवरी 2022 को प्रातः 10 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में किया गया है। जिसमें सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड गुजरात कंपनी द्वारा विभिन्न ट्रेडो से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
प्राचार्य शासकीय आईटीआई सतना बीडी तिवारी ने बताया कि कैंपस ड्राइव में फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई ऑटो मोबाइल, ट्रैक्टर मैकेनिक एवं पेंटर ट्रेड से वर्ष 2015 से 2021 तक के आईटीआई उत्तीर्ण (एनसीवीटी या एससीवीटी) पुरुष अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को स्टाइपेण्ड के रूप में 20 हजार 100 रूपये दिये जायेंगे। कैंपस ड्राइव में निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा, सीवी या रिज्यूम सहित नियत तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर भाग ले सकते है।
सर्पदंश से मृत्यु पर 4 लाख की सहायता
अनुविभागीय अधिकारी रघुराजनगर एसके गुप्ता ने राजस्व पुस्तक 6-4 के प्रावधानों के अनुसार तहसील रघुराजनगर अंतर्गत ग्राम रनेही निवासी भरतलाल डोहर को पत्नी की मृत्यु सर्पदंश से होने पर 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
विकासखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक 20 जनवरी को नागौद में
अग्रणी जिला प्रबंधक एपी सिंह ने बताया कि शासकीय योजनाओं में ऋण स्वीकृति और वितरण की प्रगति एवं वार्षिक साख योजना (2021-22) की दिसंबर 2021 तिमाही की उपलब्धियों की समीक्षा के लिये विकासखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक 20 जनवरी को प्रखंड कार्यालय नागौद में अपरान्ह 3ः30 बजे कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुये आयोजित की जायेगी। बैठक में वार्षिक ऋण योजना 2021-22 की उपलब्धि, बचत खातों में आधार सीडिंग, डिजिटल ट्रांजेक्शन की प्रगति, प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत (डेयरी एवं मत्स्य विभाग) केसीसी वितरण की प्रगति, मुख्यमंत्री आवास योजना के बकायादारों से वसूली, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शाखावार प्रगति सहित बैकिंग से संबंधित अन्य शासकीय योजनाओं की समीक्षा की जायेगी।