Wednesday , May 15 2024
Breaking News

UP Assembly Election-2022: भाजपा ने जारी की 107 प्रत्याशियों की लिस्ट, 21 के टिकट काटे, देखिए सभी नाम

योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ेंगे

UP Election 2022 BJP Candidate List: digi desk/BHN/लखनऊ/  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। दिल्ली में पार्टी के यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लिस्ट जारी की। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज जिले की सिराथू सीट से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि ये दोनों सीटें पहले और दूसरे चरण में नहीं हैं, फिर भी पार्टी ने अपने इन दो बड़े नेताओं को लेकर स्थिति साफ कर दी है।

योगी आदित्यनाथ को लेकर चर्चा थी कि वे अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं। अब इन अटकलों पर विराम लग गया है। भाजपा ने अभी पहले और दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया है। इससे पहले मायावती पहले चरण की 58 में से 53 सीटों के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर चुकी है। यूपी में पहले चरण के लिए 58 सीटों पर और दूसरे चरण में 55 सीटों पर (कुल 113 सीट) वोटिंग होगी। पहले चरण के लिए भाजपा ने 57 और दूसरे चरण के लिए 48 सीटों का ऐलान किया है।

107 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट

  • 63 विधायकों को दोबारा टिकट दिया
  • 20 जगहों पर उम्मीदवार बदले गये
  • 21 नये उम्मीदवारों को टिकट दिया
  • नये उम्मीदवारों में महिला, युवा, डॉक्टर
  • 44 OBC, 19 SC को टिकट
  • पहली लिस्ट में 10 महिलाओं को टिकट

 BJP Candidate List

  • कैराना सीट – मृगांका सिंह
  • थाना भवन सीट – सुरेश राणा
  • सिराथु सीट – केशव प्रसाद मौर्य
  • सरधना सीट- संगीत सोम
  • छपरौली सीट – सहेंद्र सिंह रमौला
  • मुरादनगर सीट – अजीत पाल त्यागी
  • किठोर सीट- सत्यवीर त्यागी
  • नोएडा सीट – पंकज सिंह
  • मथुरा सीट – श्रीकांत शर्मा
  • आगरा कैंट – डॉ. जीएस धर्मेश
  • आगरा दक्षिण – योगेंद्र उपाध्याय
  • आगरा नार्थ – पुरुषोत्तम खंडेलवाल
  • आहरा रूरल – देवीरानी मौर्य
  • शामली से तजेंद्र सिंह
  • बुढ़ाना से उमेश मलिक
  • चरथावल से सपना कश्यप
  • पूरकाजी से प्रमोद ओटवाल
  • मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल
  • खतौली से विक्रम सैनी
  • मीरापुर से प्रशांत गुर्जर
  • सिवालखास से मनेंद्र पाल सिंह
  • सरदना से संगीत सोम
  • अतरौली से पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह जी के नाती संदीप सिंह को चुनाव लड़ेंगे
  • साहिबाबाद- सुनील शर्मा
  • धौलाना- धर्मेश
  • नॉएडा -पंकज सिंह
  • सिकंदरबाद- लक्ष्मीराज सिंह
  • बुलन्दशहर- प्रदीप चौधरी
  • सायना- देवेंद्र चौधरी
  • ख़ुर्जा- मीनाक्षी सिंह
  • बरौली- जयबीर सिंह
  • अतरौलि- संदीप सिंह
  • कोल- अनिल पराशर
  • गाजियाबाद से अतुल गर्ग
  • लोनी से नंदकिशोर गुर्जर
  • साहिबाबाद से सुनील शर्मा
  • चरथावल से सपना कश्यप
  • मुरादनगर से अजीत पाल त्यागी

पहला चर

  • 14 जनवरी को नोटिफिकेशन
  • 21जनवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन
  • 10 फ़रवरी को मतदान

दूसरा चरण

  • 21 जनवरी नोटिफिकेशन
  • 28 जनवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन
  • 14 फ़रवरी को मतदान

तीसरा चरण

  • 25 जनवरी नोटिफिकेशन
  • 1 फ़रवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन
  • 20 फ़रवरी को मतदान

चौथा चरण

  • 27 जनवरी को नोटिफिकेशन
  • 3 फ़रवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन
  • 23 फ़रवरी को मतदान

पांचवां चरण

  • 1 फ़रवरी नोटिफिकेशन
  • 8 फ़रवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन
  • 27 फ़रवरी को मतदान

छठा चरण

  • 3 फ़रवरी नोटिफिकेशन
  • 11 फ़रवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन
  • 3 मार्च को मतदान

सातवां चरण

  • 10 फ़रवरी को नॉमिनेशन
  • 17 फ़रवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन
  • 7 मार्च को मतदान

 

About rishi pandit

Check Also

स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉपी से पीड़ित हृदयांश की जान अब बच जाएगी और वो आम बच्चों की तरह ही जिंदगी जी सकेगा

जयपुर स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉपी से पीड़ित हृदयांश की जान अब बच जाएगी और वो आम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *