Thursday , May 23 2024
Breaking News

MP में ओलावृष्टि से नुकसान का होगा सर्वे, किसानों को मिलेगी राहत-CM शिवराज सिंह 

There will be a survey of damage due to hailstorm in mp farmers will get relief cm shivraj singh chouhan:digi desk/BHN/भोपाल/ मध्‍य प्रदेश में ओलावृष्टि से फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। नुकसान का आकलन कराया जा रहा है इसके लिए सभी कलेक्टरों को सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। प्रतिवेदन आते ही किसानों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कही। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा कि पिछले तीन दिन से प्रदेश में कई स्थानों पर ओलावृष्टि होने की सूचना प्राप्त हुई है। इससे गेहूं, चना, अरहर और सब्जियों की फसलें प्रभावित हुई हैं। प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को सहायता पहुंचाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

सीएम के अनुसार सभी कलेक्टरों को सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं। नुकसान के आकलन के आधार पर राजस्व परिपत्र पुस्तक और फसल बीमा के प्रविधान के अनुसार सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। संकट की इस घड़ी में सरकार किसानों के साथ है।

 

About rishi pandit

Check Also

उज्जैन में तबीयत बिगड़ने से हुई मौत, उसने खंडवा में दे रखा था ब्लैकमेल और दुष्कर्म का आवेदन

उज्जैन  नीलगंगा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि 27 वर्षीय युवती बस से इंदौर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *