Monday , May 20 2024
Breaking News

Veer Baal Diwas: प्रकाश पर्व पर PM का ऐलान, 26 दिसंबर को मनेगा वीर बाल दिवस

Guru Gobind Singh Jayanti 2022: digi desk/BHN/नई दिल्ली/  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि गुरु गोबिंद सिंह के चार बेटों को श्रद्धांजलि के रूप में हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस ​​​​के रूप में मनाया जाएगा। गुरु गोबिंद सिंहजी के चारों बेटों ने मुगलों के खिलाफ लड़ते हुए बलिदान दिया था। Guru Gobind Singh Jayanti 2022 के मौके पर पीएम मोदी ने यह ऐलान किया। पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, यह साहिबजादों के साहस और न्याय की उनकी खोज के लिए एक उचित श्रद्धांजलि है। बता दें, गुरु गोबिंद सिंहजी के बेटों, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह साहिब की पंजाब के सरहिंद में शहादत हुई थी। तब मुगल गवर्नर वजीर खान ने क्रूरता की हदें पार कर दी थी।

पीएम मोदी ने क्या लिखा अपने ट्वीट में

पीएम मोदी ने लिखा, गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के प्रकाश पर्व के मौके पर मुझे ये ये बताकर बहुत खुशी हो रही है कि अब दिसंबर की 26 तारीख को भारत वीर बाल दिवस मनाएगा। ये गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वीर बाल दिवस वही दिन है जिस दिन, साहिबजादे जोरावर सिंह, साहिबजादे फतेह सिंह इस देश के लिए कुर्बान हो गए थे और उन्हें दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था। इन दो महान विभूतियों ने किसी और धर्म को चुनने के बजाय मौत को चुना था।

About rishi pandit

Check Also

शनि के कष्ट को समझें, आने वाला है सुनहरा समय

शनिदेव के बारे में लोगों की नकारात्मक धारणा एवं भ्रम का कारण है, उनका सच्चा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *