Omicron, Cold, or Flu Symptoms: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और इस बीच देश में कई लोगों को इनफ्लुएंजा और सर्दी जैसी मौसमी बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों को सामने ये असमंजस की स्थिति होती है कि आखिर वे कैसे पहचाने कि उन्हें ओमिक्रोन वेरिएंट संक्रमण हुआ है या सर्दी या इन्फ्लूएंजा क्योंकि इन तीनों की बीमारी में लक्षण समान होते हैं। सामान्य सर्दी, इन्फ्लूएंजा, या कोरोना वायरस रोग (कोविड -19) संक्रमण के सभी तीन मामलों में गले में खराश, नाक बहना, शरीर में दर्द और बुखार जैसे लक्षण शामिल हैं। इन सभी मामलों में सामान्य सर्दी सभी मरीजों में देखी जा रही है। ऐसे में कई बार कोविड संक्रमण को भी लोगों इन्फ्लूएंजा संक्रमण समझने की गलती कर बैठते हैं। दरअसल अक्टूबर की शुरुआत से फरवरी के मध्य तक हर साल इनफ्लुएंजा का संक्रमण चरम पर रहता है।
Health Alert: Omicron, Cold, Flu के तीनों में लक्षण समान, आसान नहीं है फर्क करना, जानिए बीमारी के बारे में
कोविड-19, इन्फ्लूएंजा और सामान्य सर्दी के सामान्य लक्षण
सूखी खांसी: कोविड-19 (अक्सर), फ्लू (अक्सर), सर्दी (कभी-कभी)
बुखार: कोविड -19 (अक्सर), फ्लू (अक्सर), सर्दी (दुर्लभ)
भरी हुई नाक: कोविड -19 (दुर्लभ), फ्लू (कभी-कभी), सर्दी (अक्सर)
गले में खराश: कोविड -19 (कभी-कभी), फ्लू (कभी-कभी), सर्दी (बार-बार)
सांस की तकलीफ: कोविड -19 (कभी-कभी), फ्लू (नहीं देखा गया), सर्दी (नहीं देखा गया)
सिरदर्द: कोविड -19 (कभी-कभी), फ्लू (लगातार), सर्दी (नहीं देखी गई)
शरीर में दर्द: कोविड -19 (कभी-कभी), फ्लू (बार-बार), सर्दी (बार-बार)
छींक आना: कोविड -19 (नहीं देखा गया), फ्लू (नहीं देखा गया), सर्दी (बार-बार)
थकावट: कोविड-19 (कभी-कभी), फ्लू (लगातार), सर्दी (कभी-कभी)
पूरे विश्व में बढ़ रहा ओमीक्रान संक्रमण
बीते कुछ दिनों में ओमिक्रोन संक्रमण के मामले विश्व स्तर पर बढ़ रहे हैं। हाल के दिनों में यदि आपको कुछ ऐसे ही लक्षण दिखाई देते हैं तो हो सकता है कि ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित हो, ऐसे में इन्फ्लूएंजा समझने की गलती नहीं करना चाहिए। मरीज को तत्काल टेस्ट करा लेना चाहिए।
लक्षणों को लेकर क्या कहते हैं वैज्ञानिक
डेनमार्क के आरहुस यूनिवर्सिटी अस्पताल के प्रोफेसर एस्किल्ड पीटरसन का कहना है कि सामान्य सर्दी और ओमिक्रोन में भेद कर पाना असंभव है, ऐसे में मरीजों का तत्काल अपना मेडिकल टेस्ट कराना चाहिए। वहीं ब्रिटेन में कार्डिफ विश्वविद्यालय के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंड्रयू फ्रीडमैन ने भी कुछ ऐसी ही बातें कही है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग विशेष रूप से टीकाकरण वाले लोग, सामान्य सर्दी मानकर कोरोना टेस्ट नहीं करा रहे हैं।