Sunday , May 19 2024
Breaking News

PM की सुरक्षा में चूक:  SC ने कहा- पीएम का ट्रेवल रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाए, जानिए क्या होगा आगे! 

PM modi security lapse amit shah in action 3 members committee formed hearing in sc read latest developments: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला गरमाता जा रहा है। ताजा खबर यह है कि मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई खत्म हो गई है। अगली सुनवाई सोमवार को होगी। आज की सुनवाई के दौरान सर्वोच्च अदालत को बताया गया कि पीएम सुरक्षा का मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है। घटना की पेशेवर जांच की जरूरत है। इस मामले में पंजाब को विशेष रूप से जांच करने का अधिकार नहीं है। इस पर CJI ने कहा कि सोमवार तक घटनाक्रम (पीएम का ट्रेवल रिकॉर्ड) से जुड़ा कोई दस्तावेज किसी जांच एजेंसी के हाथ नहीं लगना चाहिए। दस्तावेज की सुरक्षा का जिम्मा पंजाब तथा हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को सौंपा गया है। तब तक किसी अधिकारी की गिरफ्तारी भी नहीं होगी।

पंजाब सरकार ने भेजी रिपोर्ट

बीती रात पंजाब सरकार ने अपनी रिपोर्ट भेज दी है। हालांकि सरकार अधिकारिक रूप से अभी इसकी जानकारी नहीं दे रही है लेकिन सूत्रों का कहना है कि सरकार ने वही स्टैंड लिया है जो मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 2 दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस करके लिया था। रिपोर्ट में लिखा गया है कि सड़क मार्ग क्लियर था लेकिन कुछ लोगों के अचानक आ जाने से प्रधानमंत्री का काफिला काफी पहले ही रोकना पड़ा। फिर सरकार ने इसकी जांच के लिए 2 सदस्य कमेटी का गठन कर दिया, जिससे 3 दिन में रिपोर्ट मांगी है। इस कमेटी में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व जज मेहताब सिंह गिल और एडीशनल चीफ सेक्रेट्री होम अनुराग वर्मा शामिल हैं।

एक्शन में अमित शाह, बनाई कमेटी

इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक्शन में आ गए हैं। गृह मंत्रालय ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है और जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है। पूरे मामले में पंजाब की कांग्रेस सरकार और पंजाब पुलिस निशाने पर है। पूरे देश में पंजाब पुलिस की थू-थू हो रही है। तीन सदस्यीय समिति का नेतृत्व सुधीर कुमार सक्सेना, सचिव (सुरक्षा) और कैबिनेट सचिवालय करेंगे। टीम में दो अन्य सदस्य बलबीर सिंह, संयुक्त निदेशक, इंटेलिजेंस ब्यूरो और एस सुरेश, आईजी, एसपीजी हैं। समिति को पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में कथित चूक के बारे में पूछताछ करने के लिए कहा गया है, जिसके कारण प्रधानममंत्री को गंभीर जोखिम हुआ है और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को भी तत्काल रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देते हुए कहा है कि उसने आवश्यक सुरक्षा तैनाती सुनिश्चित नहीं की। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान सुरक्षा प्रक्रिया में इस तरह की लापरवाही पूरी तरह से अस्वीकार्य है और जवाबदेही तय की जाएगी।

फ्लाईओवर पर जांच

फिरोजपुर के गांव प्यारेआना में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से भेजी गई टीम उस फ्लाईओवर पर जांच करते हुए जहां बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रोका गया था। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई और इसके लिए किसकी जिम्मेदारी थी तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है।

 

About rishi pandit

Check Also

Swati Maliwal Case: CM केजरीवाल के घर से बाहर निकली दिल्ली पुलिस, CCTV का DVR जब्त कर ले गई टीम

National delhi ncr swati maliwal case updates delhi cm arvind kejriwal and aap leaders march …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *