Saturday , May 11 2024
Breaking News

Indian Railway: Corona गाइडलाइन का पालन करते हुए ट्रेन में ऐसे ले जाएं बारात, जानिए बुकिंग का तरीका

Follow the corona guidelines book full train and coach for wedding know method of booking: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारत में जल्द ही शादी-ब्याह का मौसम शुरू हो जाएगा। इस वर्ष विवाह के लिए 70 से ज्यादा शुभ मुहूर्त है। अब शादी में भारतीय रेलवे भी बड़ी भूमिका निभाता है। लोग लंबे सफर के लिए इसका की इस्तेमाल करते हैं। ट्रेन में कई सुविधा मिलती है। जैसे कई लोग एक साथ यात्रा कर सकते हैं। खान-पान, टॉयलेट और जाम से छुटकारा आदि। इंडियन रेलवे ने इससे पहले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए ट्रेन या कोच बुकिंग की सर्विस प्रदान की। अब रेलवे शादी-विवाह के बारातियों के लिए पूरी ट्रेन या कोच बुक करने की सुविधा देता है। कोरोना महामारी के बीच दूर-दराज की शादियां में ट्रेन काफी उपयोगी है। कोविड नियमों का पालन करते हुए आसानी से बारात ले जा सकते हैं। वहीं आईआरसीटीसी ने ट्रेन बुक करने का तरीका सरल बना दिया है। इसके लिए भारतीय रेलवे के नियम में कुछ बदलाव हुए हैं। आइए जानते हैं कैसे करें ट्रेन बुक।

1. आईआरसीटीसी से संपर्क करें

आईआरसीटीसी के अनुसार देश में बारात ले जाने के लिए ट्रेनों की बुकिंग में तेजी आई है। हर साल 100 से अधिक कोच बुक होते हैं। हालांकि इसके लिए अधिक किराया देना होता है। करीब 35 से 40 प्रतिशत से ज्यादा भुगतान करना पड़ता है। एक निश्चित सुरक्षा निधि रेलवे के खाते में डिपॉजिट करना होता है। हालांकि बाद में रकम वापस मिल जाती है।

2. इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

ट्रेन बुक करने के लिए एक आईडी पासवर्ड बनाना होगा। जिसका वेरीफिकेशन भी आवश्यक है। इसके लिए पैन नंबर देना पड़ेगा। सभी जानकारी दर्ज होने पर एक ओटीपी आएगा। जिसके जरिए वेरीफिकेशन कंफर्म होता है। इसके अलावा आधार नंबर की भी जरूरत पड़ती है।

3. कौन से कोच लगा सकते हैं

बुकिंग होने पर ट्रेन में कई कोच लगा सकते हैं। इसमें फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, सेकंड सिटिंग, थर्ड एसी, एसी चेयरकार, एक्सक्लूसिव चेयरकार, एचबी, सेकंड क्लास, जनरल, पेंट्रीकार, नॉन एसी सैलून, स्लीपर, हाई कैपिसिटी पार्सल वैन व अन्य कोच लगाए जा सकते हैं।

4. कितने पैसे करने होंगे जमा

एक कोच के लिए 50 हजार रुपए जमा करने होते हैं। 18 डिब्बों के लिए 9 लाख रुपए देने पड़ते हैं। हॉल्टिंग चार्ज सात दिन के बाद 10 हजार रुपए प्रति कोच लगता है। अगर पूरी ट्रेन या कोच बुक करना है। तब आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाएं। वहां एफीआर सर्विस में जाना होगा। फिर लॉगइन करें और मांगी गई जानकारियां भरें।

5. 10 मिनट से ज्यादा नहीं रुकती ट्रेन

जिस ट्रेन को बुक करेंगे, उसमें 18 से 24 कोच होंगे। अगर कम कोच लेते हैं, तो भी सुरक्षा निधि देना होगा। एक महीने से छह महीने पहले बुकिंग करानी होती है। बुकिंग की तारीख से दो दिन पहले कैंसिल कर सकते हैं। ट्रेन किसी भी स्टेशन पर 10 मिनट से ज्यादा नहीं रुकती।

About rishi pandit

Check Also

कच्चा तेल 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर

कच्चा तेल 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर सर्राफा बाजार की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *