सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ म.प्र. शासन खेल और युवा कल्याण भोपाल के निर्देशानुसार वर्चुअल जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन शुक्रवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के संरक्षण में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी के दिशा-निर्देशन में जिला खेल प्रशिक्षक सुरेश प्रसाद तिवारी द्वारा संपन्न करवाया गया। जिसमें सोहावल, रामनगर, मझगवां, नागौद, रामपुर बघेलान के प्रतिभागियों ने लोकगीत एवं लोकनृत्य में भाग लिया, जिसमें लोकनृत्य में प्रथम स्थान स्मार्ट यूथ ग्रुप नागौद एवं लोकगीत में प्रथम स्थान शासकीय इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय ग्रुप रहा।
इस मौके पर सचिन पाण्डेय, संतोष सिंह, अशोक प्रताप सिंह, रमाकांत द्विवेदी, शकुंतला त्रिपाठी एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि विजेता प्रतिभागियों की प्रस्तुति के वीडियो 3 जनवरी 2022 को संभाग स्तरीय वर्चुअल आयोजन में सम्मिलित कराये जायेंगे। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे।