Bollywood karan johar released first look of film liger in which vijay deverakonda is in the role of a mma fighter: digi desk/BHN/करण जौहर ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लाइगर’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा लीड रोल में हैं। फिल्म की पहली ही झलक में विजय एक दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है।
विजय देवरकोंडा फिल्म के पहले ही लुक से फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं और उनके फर्स्ट लुक पर जमकर कमेंट आ रहे हैं। अर्जुन रेड्डी और डियर कॉमरेड जैसी सुपरहिट फिल्में देनेवाले विजय देवरकोंडा की दुनिया भर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। साउथ में अपने अभिनय से सबके दिलों में राज करने वाले यह अभिनेता अब बॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमाने के लिए तैयार है। इस फिल्म से विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड में इंट्री हो रही है।
फिल्म ‘लाइगर’ की कहानी एक चायवाले के MMA फाइटर बनने की है। एक मिक्स्ड मार्शल आर्ट खिलाड़ी के रुप में विजय ने जबरदस्त एक्शन सीन दिये हैं। फिल्म में विजय के साथ अनन्या पांडे और बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन भी नजर आने वाले हैं। हाल ही में टीम ने उनके साथ लास वेगास में शूटिंग पूरी की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय और माइक रिंग में दो-दो हाथ करते नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ विशु रेड्डी, अली, मकरंद देश पांडे भी सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे।
फिल्म ‘लाइगर’ को पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है। ये एक पैन इंडिया फिल्म है जो हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होने वाली है। इसे धर्मा प्रोडक्शंस और पुरी कनेक्ट्स के तहत करण जौहर, चार्मी कौर, अपूर्वा मेहता और हीरू ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 25 अगस्त को साल 2022 में रिलीज होगी।