Friday , May 10 2024
Breaking News

MP: Night Curfew कर्फ्यू के बाद महाकाल भस्मारती दर्शन पर फिर लगी रोक

After night curfew in mp mahakal bhasmarti darshan again banned in ujjain: digi desk/BHN/उज्जैन/महाकाल मंदिर में तड़के होने वाली भस्मारती दर्शन पर एक बार फिर रोक लग गई है। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते देख शासन ने रात 11 से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाया है, इसी कारण मंदिर प्रबंध‌ समिति ने यह निर्णय लिया है। मंदिर प्रबंधन ने बड़ा फैसला करते हुए अगले एक माह की सभी अनुमति भी निरस्‍त कर दी है।

बता दें की कोरोना के कारण मार्च 2020 से भस्मारती दर्शन पर रोक लग गई थी। इस साल सितंबर में यह रोक हटी। बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़े हैं। इस पर नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। चूंकि भस्मारती दर्शन के लिए रात करीब तीन बजे मंदिर पहुंचना होता है, इसलिए दर्शन अनुमति नहीं दी जाएगी।

दर्शन व्यवस्था को लेकर भी हो सकता है फेरबदल

कोरोना के बढ़ते मामलों को देख मंदिर की दर्शन व्यवस्था में एक बार फिर बदलाव हो सकता है। मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारी इस पर अंतिम निर्णय लेंगे।

 आठ सक्रिय‌ मरीज

उज्जैन शहर में कोरोना के केस बढ रहे हैं। वर्तमान में आठ सक्रिय मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इनमें से अधिकांश की ट्रैवल हिस्ट्री रही है।

About rishi pandit

Check Also

MP: डंडे पत्थर मारकर दो की हत्या, तीसरे को मरा समझकर छोड़ा, वह पहुंचा पुलिस के पास

Madhya pradesh indore indore news crime double murder case: digi desk/BHN/इंदौर/ पैसे चुराने के विवाद में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *