West Bengal : digi desk/BHN/ हल्दिया/ पश्चिम बंगाल के हल्दिया में स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की रिफाइनरी में एक बड़ा ब्लास्ट हुआ, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गये। घायलों को कोलकाता शिफ्ट किया गया है। ब्लास्ट के बाद रिफाइनरी में भीषण आग भी लग गई थी, लेकिन इस पर अब काबू पा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक धमाका दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जिसके बाद रिफाइनरी में आग लग गई। हादसे में 3 कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि 44 कर्मचारी झुलस गए हैं। इनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गंभीर रूप से घायल 37 लोगों को आनन-फानन में कोलकाता शिफ्ट किया गया, जिनमें से 20 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया ताकि जल्द से जल्द उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा सके। धमाके वाले जगह को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है। वैसे अब तक इस ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं चल सका है।