Saturday , June 1 2024
Breaking News

Omicron Alert: Omicron के बढ़ते मामलों के बीच गुजरात में नाइट कर्फ्यू, मुंबई में क्रिसमस एवं New Year के जश्न को लेकर अलर्ट

Omicron variant night curfew imposed in gujarat bmc alerts regarding celebration of christmas and new year: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देशभर में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 161 हो गए हैं। गुजरात ने ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को राज्य के 8 प्रमुख शहरों में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू फिर से लगा दिया है। अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में साल के अंत तक यानी 31 दिसंबर 2021 की रात तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। नाइट कर्फ्यू का समय रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। गुजरात में रविवार को ओमीक्रोन वैरिएंट के चार नए मामले पाए गए, जिससे राज्य में ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या 11 हो गई है। वहीं, ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगर पालिका परिषद (बीएमसी) ने लोगों से क्रिसमस और नए साल पर पार्टियों में जाने से बचने को कहा है। अभी तक ओमिक्रोन के जितने भी मामले सामने आए हैं उनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से ही हैं। यहां अब कोरोना के नए वैरिएंट की संख्या 54 हो गई है।

देश में ओमिक्रोन को लेकर फैली दहशत के बीच कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट जारी है। पिछले एक दिन में 16 सौ से ज्यादा सक्रिय मामले घटे हैं और वर्तमान में इनकी संख्या 82,267 रह गई है जो 572 दिन में सबसे कम और कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 132 लोंगों की गई जान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार को सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान साढ़े छह हजार नए मरीज मिले हैं और 132 लोगों की जान गई है। मृतकों में अकेले 96 केरल से हैं, जबकि महाराष्ट्र और बंगाल में नौ-नौ मौतें हुई हैं। केरल के आंकड़े इसलिए अधिक हैं क्योंकि राज्य सरकार पहले हुई मौतों को पिछले कुछ दिनों से नए आंकड़ों के साथ मिलाकर जारी कर रही है।

अब तक 138 करोड़ से अधिक डोज लगाई गईं

कोविन पोर्टल के शाम छह बजे के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की 138.29 करोड़ डोज लगाई गई हैं। इनमें 82.98 करोड़ पहली और 55.31 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं।

देश में कोरोना की स्थिति

  • 24 घंटे में नए मामले 6,563
  • कुल सक्रिय मामले 82,267
  • 24 घंटे में टीकाकरण 15.74 लाख
  • कुल टीकाकरण 138.29 करोड़

सोमवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 6,563

  • कुल मामले 3,47,46,838
  • सक्रिय मामले 82,267
  • मौतें (24 घंटे में) 132
  • कुल मौतें 4,77,554
  • ठीक होने की दर 98.39 प्रतिशत
  • मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत
  • पाजिटिविटी दर 0.75 प्रतिशत
  • सा.पाजिटिविटी दर 0.60 प्रतिशत

About rishi pandit

Check Also

भारतीय व्यक्ति ने नाक से वर्णमाला टाइप करने में सबसे तेज समय’ का खिताब हासिल करके अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया

नई दिल्ली गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने एक ऐसे भारतीय व्यक्ति के बारे में पोस्ट किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *