Friday , May 17 2024
Breaking News

SEBI: तेल-तिलहन और दाल के वायदा कारोबार पर सेबी ने लगाया अंकुश, NCDEX में लगाई रोक

Sebi imposed curbs on futures trading of oilseeds and pulses ban on new positions in ncdex :digi desk/BHN/इंदौर/ खाद्य पदार्थों खासकर तेल-तिलहन और दालों की बढ़ती कीमतों पर काबू करने के लिए सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। कृषि कमोडिटी के वायदा कारोबार पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है। सेबी ने एनसीडीईएक्स में तेल, तिलहन और दलहन के साथ गेहूं के वायदा कारोबार को एक वर्ष के लिए नियंत्रित कर दिया है। सूचीबद्ध नौ कमोडिटीज में किसी भी तरह की नई पोजिशन के सौदों पर रोक लगा दी गई है। अब सिर्फ पुराने सौदे ही काटे जा सकेंगे।

सेबी ने इस बारे में एनसीडीईएक्स को आदेशित किया था। इसके बाद एनसीडीईएक्स ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश से सट्टेबाजों और वायदा कारोबारियों को जोरदार झटका लगेगा। इससे पहले सेबी एक बार पहले भी चने के वायदा कारोबार पर रोक लगा चुका है। बीते साल डेढ़ साल से लगातार सोयाबीन, तेल, तिलहन के दाम उच्च स्तर पर बने हुए हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद तेजी को सरकार थाम नहीं पा रही थी। अब सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए सट्टेबाजी पर ही रोक लगा दी। हालांकि कारोबारियों का एक पक्ष कह रहा की इससे किसानों को भी नुकसान होगा। उनकी फसलों के दाम घट जाएंगे। उपभोक्ताओं के लिए जरूर तेल व दाल सस्ती हो जाएगी।

इन नौ कमोडिटी के वायदा कारोबार पर लगाई रोक

1. गेंहू

2. चना

3. सरसों के बीज

4. सोयाबीन

5. रिफाइन सोया तेल

6. हिप्रो सोयाबीन मिल

7. क्रूड पाम तेल

8. मूंग

9. एनसीडीईएक्स सोयडेक्स

 

 

About rishi pandit

Check Also

पीएफसी का चौथी तिमाही का मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 7,556 करोड़ रुपये

पीएफसी का चौथी तिमाही का मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 7,556 करोड़ रुपये एलआईसी को सार्वजनिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *