Friday , May 10 2024
Breaking News

Stock Market Updates: अमेरिका-ब्रिटेन में Omicorn से मचा हाहाकार , 1700 अंक टूटा सेंसेक्स

Omicorn update: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश-दुनिया में कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है। ताजा खबर भारतीय शेयर बाजार से आ रही है। भारतीय शेयर बाजार में 1700 से अधिक अंकों की गिरावट (55,298.89 अंक) आई है। निफ्टी भी 16500 से नीचे आ गया है। इससे पहले सोमवार सुबह खुलते ही सेंसेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 1300 से अधिक अंक नीचे आ गया। सुबह 9:45 बजे तक सेंसेक्स 1,108 अंकों की गिरावट के साथ 55,903 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 339 अंक यानी 2 फीसदी की गिरावट के साथ 16,646 पर था। ओमिक्रोन के कारण एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट आई है और तेल की कीमतों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई है। वहीं ओमिक्रॉन COVID-19 मामलों में वृद्धि के कारण यूरोप में कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं, जिसका असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। अमेरिका औऱ ब्रिटेन में ओमिक्रोन के कारण हाहाकार मचा है।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में 3 प्रतिशत की गिरावट आई, इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक का स्थान रहा। केवल दो शेयर – विप्रो और पावर ग्रिप में प्रवेश किया – हरे रंग में कारोबार कर रहे थे लेकिन केवल मामूली लाभ के साथ।

About rishi pandit

Check Also

गूगल की बढ़ सकती है 1700 करोड़ के मुकदमे में मुसीबत; विज्ञापन कारोबार में एकाधिकार दुरुपयोग पर सुनवाई शुरू

लंदन। विज्ञापन कारोबार में एकाधिकार के दुरुपयोग को लेकर 1,700 करोड़ डॉलर के दावे वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *