Golden temple sacrilege case: digi desk/BHN/अमृतसर/ सिख धर्म के सबसे बड़े केंद्र अमृतसर के श्री हरिमंदिर साहिब में शनिवार शाम श्री गुरु ग्रंथ साहिब को अपवित्र करने की कोशिश हुई। बेअदबी मानते हुए सेवादारों ने आरोपी युवक को पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद अमृतसर समेत पूरे पंजाब में माहौल गर्म है। इस बीच, पंजाब के ही कपूरथला जिले के गांव निजामपुर में निशान साहिब की बेअदबी की कोशिश का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, निजामपुर में रविवार तड़के एक नौजवान ने गुरुद्वारा साहिब में लगे निशान साहिब की बेअदबी करने की कोशिश की। गांव की संगतों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी। युवक ने खुद को दिल्ली का निवासी बताया है। आगे पूछताच जारी है। इसका भी वीडियो वायरल हो रहा है। गांव निजामपुर की संगत ने सिख कौम को अपील की है कि अपने अपने गांवों के गुरु घरों में पहरा लगाए। चुनावों दौरान ऐसी ओर भी घटनाएओं हो सकती है। हमने कानून को भी अपने हाथ में नही लेना लेकिन बेअदबी करने वालो को भी बख्शा नही जाएगा।
निजामपुर में बिगड़े हालात
निजामपुर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। जैसे-जैसे मामले की सूचना मिल रही है, सिख जत्थेबंदियां गांव पहुंचने लगी हैं। ये कह रहे है कि आरोपी को पुलिस के हवाले न करते हुए पंथ ही सजा का फैसला करे, जबकि भारी मात्रा में पहुंची पुलिस इसका विरोध कर रही है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस और जत्थेदारियों में तनाव की स्थिति है। तलवार चलने से एक पुलिस कर्मी घायल भी हुआ है।
जानिए क्या हुआ था अमृतसर में
अमृतसर की घटना को सिखों का अपमान बताया जा रहा है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक की उम्र 22 से 25 साल के बीच है। गैर सिख युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पुलिस को पूरे मामले की निंदनीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि इसके पीछे की साजिश का भी पता लगाया जाए, ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो। जानिए कथित बेअदबी का इस घटना से जुड़ा हर पहलू
अमृतसर बेअदबी केस, जानिए कब क्या हुआ
शनिवार शाम 6 बजे श्री हरिमंदिर साहिब में रहीरस (श्री गुरु ग्रंथ साहिब का शाम पाठ) के दौरान एक युवक मुख्य भवन (सच्चखंड साहिब) के अंदर सजाए गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब में पहुंचा। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने सुरक्षा के तौर पर ग्रिल लगाई गई है।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक घंटे तक लाइन में खड़े रहने के बाद युवक सचखंड साहिब के अंदर पहुंचा और चुपचाप हाथ जोड़कर खड़ा हो गया। उनके सामने खड़े एक अन्य व्यक्ति जैसे ही सिर झुकाकर आगे बढ़ा, युवक ग्रिल के अंदर कूद गया। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि युवक अंदर कूदकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की ओर बढ़ा और पास में रखे सिरी साहिब को उठा लिया। इस दौरान उसके पैर रुमाला साहब को लगे। इस पर वहां मौजूद चारों जवानों ने उसे पकड़ लिया। यहां से एसजीपीसी टास्क फोर्स के जवानों ने युवक को सचखंड साहिब से बाहर निकाल कर पीटा और एसजीपीसी कार्यालय ले गए। इसके बाद बाहर मौजूद लोगों ने भी युवक की पिटाई शुरू कर दी। टीवी पर लाइव टेलीकास्ट से घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग एसजीपीसी कार्यालय के पास जमा हो गए। एक चश्मदीद ने बताया कि संगत युवक को कमरा नंबर 50 पर ले गई और उसके सिर पर कई वार किए। उसकी मौत हो गई।
प्रतिक्रियाएं
- एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि यह एक ऐसी घटना है जिससे माहौल खराब हो रहा है। यह शख्स बेअदबी करने के इरादे से श्री गुरु ग्रंथ साहिब पहुंचा था। उसने पवित्र स्वरूप के पास रखी तलवार को भी उठाने की कोशिश की, लेकिन वह पकड़ा गया।
- श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत साहिब ने कहा कि सचखंड साहिब सिखों का दिल है। इस तरह की घटनाएं जानबूझकर की जा रही हैं। इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।
- गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि अगर यह शख्स जिंदा पकड़ा जाता तो सच्चाई सामने आ सकती थी. इस घटना ने पूरी मानवता के दिल को ठेस पहुंचाई है. एक तरफ ड्रोन मिल रहे हैं तो दूसरी तरफ तोड़फोड़ कर पर्यावरण को खराब करने की कोशिश की जा रही है। यह एक बड़ी साजिश है।
- शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा, हमारे सर्वोच्च और पवित्र स्थान सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब की घटना पर विश्वास नहीं हो रहा है। विश्वास नहीं हो रहा है कि यह काम कोई एक व्यक्ति कर सकता है। इसके पीछे स्पष्ट रूप से एक गहरी साजिश है। राज्य की शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को भंग करने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के समय खुफिया एजेंसियां क्या कर रही थीं? सत्ता में रहने वालों को जवाब देना होगा यह।
- पूर्व मुख्यमंत्री और शिअद के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और बेहद दर्दनाक बताया। बादल ने कहा कि यह अपराध इतना बड़ा और निंदनीय है कि इसने दुनिया भर के सिखों को गहरा दर्द दिया है। इसके पीछे साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर ट्वीट किया और कहा, श्री दरबार साहिब में बेअदबी की घटना बहुत दुखद है। हर कोई सदमे में है। यह एक बहुत बड़ी साजिश हो सकती है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने इस घटना पर कहा कि पिछले कुछ सालों में इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं. पंजाब की कांग्रेस सरकार की अराजकता का चेहरा एक बार फिर सामने आ गया है. सरकार पूर्व की घटनाओं के आरोपियों को सलाखों के पीछे डालने में विफल रही है। ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। आरोपी को जिंदा पकड़ा जाना चाहिए था, ताकि इस घटना के पीछे कौन है, इसका पता लगाया जा सके।