Miss world 2021 event postpone 17 beauties including miss india manasa varanasi turned positive: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ Corona virus के बढ़ते मामलों को देखते हुए आयोजकों ने विश्व प्रसिद्ध मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता को टाल दिया है। दरअसल कोरोना टेस्ट में कई कंटेस्टेंट के कोविड पॉजिटिव निकली है। प्रतियोगिता गुरुवार को सैन जुआन में कोलिसियो डी प्यूर्टो रिको में होने वाली थी, लेकिन आखिरी पलों में इसे टालने का फैसला किया गया है। आयोजकों ने मिस वर्ल्ड के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर यह घोषणा की है।
Miss World 2021: आयोजन टला, मिस इंडिया मनासा वाराणसी सहित 17 लोग निकले पॉजिटिव
17 से ज्यादा सुंदरियां निकली कोरोना पॉजिटिव
मिस वर्ल्ज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली 17 सुंदरियों सहित कुछ लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। इसमें भारत की सुंदरी मनासा वाराणसी भी शामिल है। इंस्टाग्राम पर आधिकारिक फेमिना मिस इंडिया पेज ने इसकी पुष्टि की। 23 साल की मनासा को मिस इंडिया वर्ल्ड 2020 का ताज पहनाया गया। उनका जन्म हैदराबाद में हुआ था। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सुंदरियों समेत कुल 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसमें 7 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। अन्य प्रतिभागियों के लिए आवश्यक सुरक्षा मानकों को अपनाया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।
90 दिन के अंदर फिर होगी मिस वर्ल्ड स्पर्धा
आयोजकों ने बताया कि अगले 90 दिनों के भीतर उसी स्थान पर मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा मंजूरी मिलने पर उन्हें घर लौटने की अनुमति दी जाएगी। मिस वर्ल्ड 2021 कार्यक्रम के आयोजकों ने कार्यक्रम की देखरेख में लगे वायरोलॉजिस्ट और चिकित्सा विशेषज्ञों और प्यूर्टो रिको के स्वास्थ्य विभाग के परामर्श से विश्व स्तर पर टेलीविजन समापन समारोह को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
हाल ही भारत की हरनाज संधू बनी मिस यूनिवर्स
गौरतलब है कि भारत की हरनाज संधू हाल ही में मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतने के बाद भारत लौटी हैं। इससे पहले यह उपाधि भारत की लारा दत्ता को वर्ष 2000 में मिली थी। देशवासियों ने 21 साल बाद देश लौटने की खुशी में खुशी मनाई है।