Thursday , May 2 2024
Breaking News

Accdient: तीन सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, 12 घायल, शादी समारोह से लौटते समय युवकों की बाइक व कार में भिड़ंत 

Two youths killed 12 injured in three road accidents in ratlam district: digi desk/BHN/रतलाम/ जिले में अलग-अलग तीन स्थानों पर हुए तीन हादसों में दो युवकों की मौत हो गई व 12 व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर किया गया है। पहला हादसा सैलाना मार्ग पर बंजली हवाई पट्टी के पास कार व बाइक की भिड़ंत होने से हुआ, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई व एक अन्य युवक घायल हो गया। दूसरा हादसा बांसवाड़ा मार्ग पर ग्राम कोटड़ा के पास हुआ, जहां बरात की जीप पलट गई। इसमें आठ व्यक्ति घायल हुए। तीसरा हादसा झाबुआ मार्ग पर करमदी के पास हुआ, जहां ट्रक व बाइक की भिड़ंत में तीन व्यक्ति घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय नरू डामर पुत्र गणेश डामर, 20 वर्षीय कुलदीप मईड़ा पुत्र जस्सू मईड़ा व 18 वर्षीय आमीन पुत्र काजिम तीनों निवासी ग्राम बरबड़ रविवार रात ग्राम गोपालपुरा में अपने मित्र मिथुन की शादी के समारोह में शामिल होने गए थे।

शादी समारोह में शामिल होकर वे रात साढ़े ग्यारह बजे बाइक पर वापस अपने गांव बरबड़ लौट रहे थे। तभी बंजली हवाई पट्टी के पास उनकी बाइक की कार (एमपी-09/सीई-6164) से जोरदार टक्कर हो गई। इससे कार का अगला हिस्सा व बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई अौर नरु, कुलदीप व अामीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक कुलदीप की मौत हो चुकी थी। डाक्टर ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित किया। नरू व कुलदीप को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां रात 2.25 बजे नरू ने दम तोड़ दिया। आमीन को इंदौर रेफर किया गया है। सोमवार सुबह पुलिस ने नरू व कुलदीप के शव पोस्टमार्टम कराकर उनके स्वजन को सौंप दिए। पुलिस ने कार जब्त कर ली है। चालक नहीं मिला, उसकी तलाश की जा रही है।

जीप पल्टी, दूल्हे सहित आठ घायल

बांसवाड़ा मार्ग पर सरवन थाना क्षेत्र के ग्राम कोटड़ा में सोमवार तड़के करीब सवा चार बजे बरात की जीप पलट गई। इससे जीप में सवार 28 वर्षीय कृपाबाई पत्नी मनोहर चरपोटा निवासी ग्राम कमलीपाड़ा, 37 वर्षीय रामीबाई पत्नी शिव मईड़ा व रामाबाई की पुत्री 18 वर्षीय आरती दोनों निवासी ग्राम नयापुरा (सरवन), 45 वर्षीय कवरीबाई पत्नी जसवंत डोडियार निवासी ग्राम चंद्रगढ़, 30 वर्षीय आसूबाई पत्नी मणिलाल व 32 वर्षीय राजूड़ीबाई पत्नी प्रभी मईड़ा निवासी नयापुरा, 40 वर्षीय सीताबाई पत्नी मांगीलाल राणा निवासी ग्राम थिरपुर (केलकच्छ) व दूल्हा रादेश पुत्र देवीलाल मईड़ा निवासी नयापुरा (सरवन) घायल हो गए। घायलों को सरवन के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल कृपाबाई, आरती व कवरीबाई को जिला अस्पताल रेफर किया गया। कृपाबाई ने बताया कि दूल्हे रादेश सहित जीप में दस लोग सवार थे। दूल्हे को मामूली चोट आई है।

बोरवेल मशीन का ट्रक व बाइक की टक्कर

झाबुआ मार्ग पर ग्राम करमदी में स्थित भोलेनाथ मंदिर के पास सोमवार दोपहर करीब दो बजे बोलवेन मशीन का ट्रक व बाइक की भिड़ंत हो गई। इससे बाइक पर सवार 22 वर्षीय रमेश पुत्र शंकर, उसकी पत्नी 20 वर्षीय लालाबाई व साथी 35 वर्षीय कालू पुत्र हरीराम तीनों निवासी ग्राम करमदी घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।

About rishi pandit

Check Also

7 मई को धार आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

7 मई को धार आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की प्रस्तावित आमसभा को लेकर प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *