Tuesday , May 21 2024
Breaking News

Gold Price 13 December 2021: Gold पहुंचा 48000 के पार, दाम बढ़े, जानिये 10 ग्राम की कीमत

Gold Price 13 December 2021: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ कारोबारी सप्‍ताह के पहले दिन आज सोमवार को सोने की कीमतों में इजाफा हो गया है। इसके साथ ही चांदी के भी दाम बढ़े हैं। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.02 प्रतिशत या 8 रुपये की तेजी के साथ 48,172 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी वायदा 0.30 प्रतिशत या 184 रुपये की तेजी के साथ 61,335 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। सोने और चांदी का रेट अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करता है। एमसीएक्स पर सोने को 48000-47850 रुपये पर सपोर्ट और 48280-48500 रुपये पर रेजिस्टेंस है, जबकि चांदी को 60800-60300 रुपये पर सपोर्ट और 61660-62100 रुपये पर रेजिस्टेंस है। उन्होंने कहा कि हम 48400 रुपये के लक्ष्य के लिए 47780 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 48000 रुपये के आसपास सोना खरीदने का सुझाव देते हैं। बाजार विश्‍लेषकों का मानना है कि सोमवार को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई क्योंकि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में तेजी का एक अतिरिक्त कारण है जिसमें एमसीएक्स भी शामिल है। कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, सोने के निवेशकों को तब तक ‘डिप्स पर खरीदारी’ की रणनीति बनाए रखनी चाहिए, जब तक कि हाजिर बाजार में सोने की कीमत 1760 डॉलर प्रति औंस और एमसीएक्स पर 46,800 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर न हो जाए।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पिछले शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली। सोना फरवरी वायदा अनुबंध 0.37% की तेजी के साथ 1,783.20 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर और चांदी का मार्च वायदा अनुबंध 0.89% की वृद्धि के साथ 22.21 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर बंद हुआ। पृथ्वी फिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च मनोज कुमार जैन ने कहा, हमें उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व नीति की बैठक से पहले इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, जो सराफा बाजार को और दिशा देगा।

सोने के 1850 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस और चांदी के 21.84 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के स्तर पर बने रहने की उम्मीद है। सोने को $1800-1812 प्रति ट्रॉय औंस पर प्रतिरोध के साथ $1768-1754 पर समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि चांदी को 22.00-21.84 डॉलर और प्रतिरोध 22.55-22.80 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर है।

बीते सप्‍ताह यह था बाजारी भाव

पिछले सप्ताह में सोमवार छह दिसंबर को सोने का रेट 49400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 63000 रुपये किलो, मंगलवार सात दिसंबर को सोने का रेट 49300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 63000 रुपये किलो, बुधवार आठ दिसंबर को सोने का रेट 49400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 63400 रुपये किलो, गुरुवार नौ दिसंबर को सोने का रेट 49200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 63000 रुपये किलो, शुक्रवार 10 दिसंबर को सोने का दाम 49100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 63300 रुपये किलो, शनिवार 11 दिसंबर को सोने का रेट 49250 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 62350 रुपये किलो थी।

 

About rishi pandit

Check Also

पिथोरागढ़ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सोन पापड़ी के परीक्षण में फेल होने पर पतंजलि के असिसटेंट मैनेजर सहित 3 को जेल

पिथौरागढ़ सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सख्ती अपनाने के बाद बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *