Wednesday , December 25 2024
Breaking News

Vicky Kaushal Shares Wedding: विक्की ने शेयर की कटरीना संग हल्दी की Pics

Vicky kaushal shares haldi pics with katrina and kaif alia bhatt ranbir kapoor starrer brahmastra will release: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ हाल ही में सात फेरे लेन वाले विक्की और कटरीना के हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आ गई। विक्की ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा। फैंस को इनकी फोटोज का काफी बेसब्री से इंतजार था। खबर है कि जल्द ही ये जोड़ा मुंबई में ग्रेंड रिसेप्शन देने वाला है।

अनुष्का-विराट ने मनाई एनिवर्सरी

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी शादी की चौथी सालगिरह मनाई। साल 2017 में टस्कन के खुले आसमान के नीचे सात फेरे लेने वाला ये कपल बहुत से लोगों का आदर्श है। इसी साल जनवरी ने इन्होंने अपने घर में एक नन्ही परी ‘वामिका’ का भी स्वागत किया है। हालांकि लोगों ने अभी तक वामिका की पहली झलक नहीं देखी है। पर विरुष्का अपने फैंस के लिए लगाता सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। अपनी एनिवर्सरी के मौके पर, अनुष्का ने विराट के लिए एक लंबा नोट लिखा और अपने प्रशंसकों के लिए खूब सारी प्यारी तस्वीरे शेयर की हैं।

रणबीर -आलिया देने वाले गुड न्यूज

तो वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस के लिए खुशखबरी है। अपके फेवरेट स्टर्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के रिलीज से जुड़ी डिटेल जल्द ही सामने आने वाली है। फिल्म मेकर करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। करण ने बताया कि 15 दिसंबर को फिल्म के मोशन पोस्ट के साथ ही इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया जाएगा।

अनुज के प्यार में हैं अनुपमा

सीरियल अनुपमा में अनुज के एक्सीडेंट ने अनुपमा को बुरी तरह तोड़कर रख दिया है। अनुपमा बार बार अनुज को मिस कर रही है। वहीं आने वाले एपिसोड में तो अनुपमा अनुज की याद में पूरी तरह से खोने वाली है। अनुपमा को हर जगह केवल अनुज ही अनुज नजर आने लगेगा। ऐसे में अनुपमा अनुज के साथ रोमांस करने का मौका हाथ से नहीं जाने देगी। ये तस्वीरें इस बात का सबूत है।

सामने आई राखी सावंत के पति रितेश की असलियत

राखी सावंत के पति रितेश को लेकर हमेशा से ही काफी रहस्य रहा है। पिछले कुछ सालों से राखी दावा कर रही थी कि उसकी शादी रितेश नाम के शख्स से हुई है। हालांकि, लोगों ने उनपर तब कर विश्वास नहीं किया जब तक कि रितेश को बिग बॉस 15 में अपनी आंखों से देख नहीं लिया। पर अब लगता है राखी का सच सबके सामने आने लगा है। रितेश ने राखी से पहले किसी स्निग्धा प्रिया नाम की एक महिला से शादी की थी और उनका एक 6 साल का बेटा भी है। स्निग्धा प्रिया ने रितेश पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। स्निग्धा ने कहा कि रितेश उन्हें 4 घंटे तक बेल्ट से मारते थे।

About rishi pandit

Check Also

श्याम बेनेगल के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर

मुंबई,  भारतीय सिनेमा के महान फिल्मकार श्याम बेनेगल के निधन पर बॉलीवुड में शोक की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *