ग्वालियर/ छेड़छाड़ के मामले में आरोपित इंस्पेक्टर केएन त्रिपाठी को पुलिस नहीं पकड़ पा रही है। आरोपित पुलिस महकमे से ही होने पर सारे दांव पेच जानता है। हालांकि जल्द पुलिस आरोपित इंस्पेक्टर को पकड़ने का दावा कर रही है। सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात भी पुलिस ने फरार पुलिसकर्मी के ठिकाने पर दबिश दी है, पर वो हाथ नहीं आया है। कंपू थाने में पदस्थ तत्कालीन टीआइ केएन त्रिपाठी ने स्कूटर छुड़वाने आई महिला से पहले वाटसएप पर चेटिंग की और उसे थाने बुलाकर अपने केबिन में छेड़छाड़ की थी। इस मामले में पीडि़ता ने पुलिस अफसरों से शिकायत की थी। जिस पर पुलिस कप्तान अमित सांघी के निर्देश पर महिला थाने में छेड़छाड़ का मामला 15 दिन पहले दर्ज किया था। वहीं पुलिस कप्तान ने आरोपी निरीक्षक को संस्पेड कर दिया था। उस दिन के बाद आरोपित न तो पुलिस के हाथ आया है न ही सस्पेंड होने के बाद पुलिस लाइन में आमद दर्ज कराई है।
Check Also
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
ग्वालियर ग्वालियर शहर के बीचों बीच तारागंज कोटा लश्कर स्थित रामजानकी मंदिर ट्रस्ट की लगभग …