Google removes dangerous apps that steal login details from play store:digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ ऑनलाइन डेटा चोरी और फ्रॉड के केस बढ़ते जा रहे हैं। गूगप प्ले स्टोर पर कई एप्स हैं, जो काफी खतरनाक है। कंपनी ने इस साल कई एप्स को बैन कर दिया था। अब एक बार फिर गूगल ने सात एप्स में मैलवेयर मिलने के बाद उसे प्ले स्टोर से हटा दिया है। कास्पर्सकी (Kaspersky) सिक्युरिटी की रिसर्चर तात्याना शिश्कोवा (Tatyana Shishkova) ने जोकर मालवेयर के बारे में पता लगाया है। शिश्कोवा ने पाया कि ये सात एप ट्रोजन जोकर जैसे मैलवेयर से प्रभावित थे।
यहां तक की कई स्क्वीड गेम (Squid Game) के यूजर्स को मैलवेयर के साथ इस तरह के हमलों का सामना करना पड़ा था। गूगल ने सभी मेलवेयर वाले एप्स को रिपोर्ट के बाद हटा दिया है। चिंता की बात है कि लाखों लोग इन एप्स को डाउनलोड कर चुके हैं। वह इनका उपयोग कर रहे हैं। डेटा और प्राइवेसी बचाने के लिए तुरंत ये एप्स डिलीट करें।
1. Now QRcode Scan
2. EmojiOne Keyboard
3. Battery Charging Animations Battery Wallpaper