Tuesday , May 21 2024
Breaking News

Accident: सतना में अमरपाटन के पास गोरसरी पहाड़ में तेज रफ्तार बस पलटी, एक की मौत, 20 यात्री घायल

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले में रामनगर थाना अंतर्गत गोरसरी पहाड़ में एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। घटना में एक 23 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई है जबकि 20 यात्री घायल हो गए हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य किया है। घटना बुधवार दोपहर को हुई।  पंचवटी बस सर्विस की बस अमरपाटन से रामनगर जा रही थी तभी गोरसरी पहाड़ी में यह हादसा हो गया। इस हादसे में मरने वाला युवक 23 वर्षीय आषीष चतुर्वेदी पिता रामायण प्रसाद चतुर्वेदी, निवासी सिलचटा थाना गुढ़ रीवा निवासी है।

राज्यमंत्री ने घायलों को भिजवाया अस्पताल 

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल भी मौके पर पहुंच गए और घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया। इसके साथ ही पुलिस की डायल 100 वाहन से भी घायलों को अमरपाटन स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। घटना स्थल पर रामनगर और अमरपाटन पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

ब्रेक फेल होने की बात आई सामने 

पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में यह हादसा बस का ब्रेक फेल होने के कारण सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने क्रेन बुलवाकर बस को उठवाते हुए सड़क मार्ग सामान्य करवाया है। इसके साथ ही बस जब्‍त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

दुर्घटनाओं में सतना तीसरे स्थान पर

सतना जिले में यात्री बस पलटने और दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहे है। बीते तीन माह के अंदर 10 से ज्यादा यात्री बस जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें कई लोगों की मौत और कई लोग घायल हो चुके हैं। वहीं दुर्घटनाओं के मामले में प्रदेश में तीसरे स्थान में सतना जिला बना हुआ है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नानी और नाती की मौत, सोहगपुर थाना क्षेत्र की घटना

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *