Thursday , November 14 2024
Breaking News

Gold and Silver Price: शादी के सीजन में सोने और चांदी के दामों में तेज़ी की संभावना

Gold and Silver Price: digi desk/BHN/ इंदौर/ अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में निवेशकों की कम समय के लिए खरीदारी जोरदार बनी हुई है जिससे वहां कीमतों में एकतरफा बढ़त देखने को मिल रही है। जानकारों का मानना है कि कामेक्स पर सोना जल्द 1900 डालर को छू ले तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। इधर, घरेलू सराफा बाजार में वैवाहिक सीजन वालों की खरीदी गहनों में बराबर बनी हुई है। इसके साथ ही विदेशी तेजी का असर भी बाजार में दिखाई दे रहा है। इंदौर में सोमवार को सोना केडबरी आंशिक सुधरकर 50400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी में ग्रामीण क्षेत्रों की अच्छी मांग रहने और पर्याप्त आवक नहीं होने के कारण इसकी कीमतों में भी तेजी की स्थिति बनी हुई है।

सराफा बाजार में सोने-चांदी के रेट

इंदौर में चांदी 200 रुपये बढ़कर 67700 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में सोना 1868 नीचे में 1855 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 25.38 नीचे में 25.91 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

बंद भाव : इंदौर में सोना केडबरीरवा 50400 सोना (आरटीजीएस) 50500 सोना 22 कैरेट (91.60) 46260 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। शनिवार को सोना 50350 रुपये पर बंद हुआ था। इधर, चांदी चौरसा 67700 चांदी कच्ची 67800 चांदी (आरटीजीएस) 68000 रु. प्रति किलो रह गई। शनिवार को चांदी 67600 रुपये पर बंद हुई थी।

सोना 24 कैरेट 49417, केडबरी 49170, 22 कैरेट 45266, 18 कैरेट 37063 रुपये प्रति दस ग्राम (जीएसटी अतिरिक्त)।

 रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट

चांदी चौरसा 67400, टंच 67500, सोना स्टैंडर्ड 50600 रवा 50550 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।

 उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट

सोना स्टैंडर्ड 50600, सोना रवा 50500, चांदी पाट 67400, चांदी टंच 67300, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।

 

About rishi pandit

Check Also

मुकेश अंबानी बायोगैस प्लांट गुजरात से बाहर लगाएंगे, अगले 5 वर्षों में 500 बायोगैस प्लांट

नई दिल्ली  देश के सबसे अमीर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी गुजरात के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *