Friday , May 17 2024
Breaking News

T20 World Cup 2021 का फ़ाइनल आज शाम को, New Zealand कप्तान केन विलियमसन के पास है ऐसा मौका जो अब तक किसी कप्तान की किस्मत में नहीं आया

T20 World Cup 2021: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ ICC ODI World Cup 2019 का फाइनल अगर किसी को अच्छी तरह से जीवनभर याद रहेगा तो वो है न्यूजीलैंड की टीम और टीम के कप्तान केन विलियमसन को। उस फाइनल मैच में केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम बिना हारे भी खिताब हार गई थी, क्योंकि पहले 50-50 ओवर का मैच टाई हुआ था और फिर सुपर ओवर भी टाई रहा था, लेकिन इंग्लैंड को ज्यादा चौके और छक्के मारने के कारण विजेता घोषित कर दिया गया था। हालांकि, अब साल 2021 का समापन होने से पहले न्यूजीलैंड की टीम और टीम के कप्तान केन विलियमसन के पास एक अद्भुत विश्व रिकार्ड बनाने का मौका है।

दरअसल, T20 World Cup 2021 के फाइनल में आज यानी 14 नवंबर की रात को न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच दुबई के मैदान पर भिड़ंत होने वाली है। अगर केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम आस्ट्रेलिया को हरा देती है तो फिर केन विलियमसन के पास कप्तान के तौर पर एक इतिहास रचने का मौका हो, जो किसी भी कप्तान के नसीब में नहीं आया। जी हां, अगर कीवी टीम टी20 विश्व कप का फाइनल मैच जीत जाती है तो फिर न्यूजीलैंड की टीम और टीम के कप्तान केन विलियमसन दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान बन जाएंगे, जिन्होंने एक साल में दो आइसीसी खिताबी जीते हैं। खिताब जीतने पर टीम के नाम भी ये रिकार्ड दर्ज हो जाएगा।

गौरतलब है कि जून में केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम ने आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम की थी और अब नवंबर में वे आइसीसी टी20 विश्व कप जीत जाते हैं तो वे एक साल में दो आइसीसी टूर्नामेंट जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान बन जाएंगे। अभी तक किसी भी कप्तान या टीम के पास मौका नहीं आया है, जिसे एक साल में दो आइसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका मिला हो, क्योंकि 2021 में पहली बार ऐसा है, जब दो आइसीसी टूर्नामेंट खेले गए हैं। हालांकि, 2023 में फिर से ये मौका मिलेगा, क्योंकि उस साल वनडे विश्व कप के अलावा आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला जाएगा

About rishi pandit

Check Also

नासा ने ध्रुवीय क्षेत्रों के ताप उत्सर्जन का अध्ययन करने के लिए नया मिशन शुरू करने की योजना बनाई

नासा ने ध्रुवीय क्षेत्रों के ताप उत्सर्जन का अध्ययन करने के लिए नया मिशन शुरू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *