Monday , May 5 2025
Breaking News

Firing: नक्सल आपरेशन पर जाने वाले थे जवान, उससे पहले जवान ने चलाई अंधाधुंध गोलियां, 4 जवानों की मौत

2 जवानों की मौके पर ही मौत, 2 जवानों ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

CRPF camp firing incident: digi desk/BHN/ सुकमा/ छत्‍तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लिंगमल्ली कैंप से सुबह बड़ा आपरेशन लांच होना था और सुबह जल्दी 4 बजे उठकर जवानों को आपरेशन की तैयारी करनी थी। लेकिन उससे ठीक पहले अचानक कैंप में ताबड़तोड़ गोली चलने लगी और अफरा-तफरी मच गई। साथ ही जवानों को लगा कि नक्सली हमला हुआ है, लेकिन बाद में स्थिति साफ हुई।

आरोपी जवान रितेश रंजन को पकड़ लिया गया, तब तक कैंप के दो जवान शहीद हो गए थे, बाकी बुरी तरह घायल हो गए। सभी को सीमावर्ती प्रदेश आन्ध्रप्रदेश के भद्राचलम ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार शुरू हुआ। लेकिन वहां पर दो और जवान की मौत हो गई। बाकी एक की स्थिति सामान्य है और 2 को बेहतर इलाज के लिए हेलीकाप्टर से रायपुर भेजा गया। कैंप के लिए आइजी सुदंरराज पी, कलेक्टर विनित नंदनवार व एसपी सुनील शर्मा पहुँच गए।

सोमवार अलसुबह करीब 3 बजे अचानक लिंगमपल्ली सीआरपीएफ 50 बटालियन कैंप में गोली चलने लगी, जिसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। जवानों को लगा कि नक्सली हमला हुआ है, क्योंकि यहां पर नक्सलियों के खिलाफ आपरेशन सुबह लांच वाला था। लेकिन थोड़ी देर में स्थिति स्पष्ठ हो पाई और आरोपी रितेश रंजन को पकड़ लिया गया।

जानकारी के मुताबिक दो-तीन दिन पहले आरोपी रितेश रंजन व जवानों के बीच हल्की नोंक-झोक हुई थी। आरोपी रितेश रंजन वेना रहानाबाद बिहार का रहने वाला है। बाकी जवान राजमनी यादव समरध भोजपुर बिहार, धनी संतोवंती कईमूर बिहार, धमेन्द्र कुमार गुरूरा रोहतास बिहार, राजीव मंडल डेबगराम नाडिया वेस्ट बंगाल निवासी है, इनके साथ थोड़ा सा विवाद हुआ था।
इसके कारण रितेश रंजन ने इन सोऐ हुए जवानों पर गोली चला दी, जिसके कारण दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। और बाकी 5 जवानों को सीमावर्ती प्रदेश भद्राचलम लाया गया, जहां उपचार के दौरान दो और जवानों ने दम तोड़ दिया। उसके बाद दो जवानों को बेहतर इलाज के लिए हेलीकाप्टर से रायपुर लाया गया। साथ ही घटना स्थल कैंप के लिए हेलीकाप्टर से आइजी सुंदरराज पी, एसपी सुनील शर्मा व कलेक्टर विनित नंदनवार पहुँच गए हैं। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एसपी सुनील शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अलसुबह दुर्भाग्यजनक घटना घटित हुई है, जिसमें सीआरपीएफ के 4 जवान की मौत हो गई और 3 जवान घायल है। इसमें से दो को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। साथ ही आरोपी जवान रितेश रंजन को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

 

About rishi pandit

Check Also

प्रदेश के जिला चंबा के भटियात में बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत, मची तबाही, घरों में घुसा बारिश का पानी

शिमला प्रदेश के जिला चंबा के भटियात में बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *