Friday , May 16 2025
Breaking News

Maharashtra: सिविल अस्पताल में आग, ICU में भर्ती 10 कोरोना मरीजों की मौत

Fire in Ahmednagar Civil Hospital: digi desk/BHN/मुंबई/ महाराष्ट्र के अहमदनगर के सिविल अस्पताल के ICU में शनिवार सुबह आग लगने से 10 कोरोना संक्रमित मरीज की दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक एक मरीज गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज जारी है।

तत्काल दूसरी जगह शिफ्ट किए मरीज

आग लगने की घटना के बाद आईसीयू में भर्ती मरीजों को तत्काल दूसरी जगह शिफ्ट कराया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आग लगने का कारण के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है।

अस्पताल के कोविड वार्ड में लगी थी आग

अहमदनगर के सिविल अस्पताल में जिस वार्ड में आग लगने की घटना सामने आई है, वह कोविड वार्ड था और आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। फिलहाल, दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है और आग लगने के अन्य कारणों पर भी गौर किया जा रहा है। सिविल अस्पताल में आग लगने की ये घटना सुबह 10:30 बजे के करीब की बताई जा रही है। लगभग 11:30 बजे आग पर काबू पाया गया।

About rishi pandit

Check Also

जम्मू-कश्मीर में 19 मई से सभी सीमावर्ती स्कूल फिर से खुलेंगे

जम्मू  जम्मू-कश्मीर में स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू ने घोषणा की है कि जम्मू संभाग के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *