T20 World Cup 2021, IND vs AFG: digi desk/नई दिल्ली/ टी20 विश्व कप में आज भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शुरु से ही अपनी छवि के मुताबिक खेल दिखाया। रोहित शर्मा और के.एल.राहुल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 14 ओवरों में 140 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। रोहित शर्मा 47 गेंदों में 74 रन बनाकर कैच आउट हुए। वहीं राहुल ने भी अपनाा अर्धशतक पूरा करते हुए 48 गेंदों में 69 रन बनाये। इनके बाद उतरे ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या भी पूरे रंग में नजर आए। ऋषभ ने 13 गेंदों में 27 रन बनाये, तो हार्दिक ने 13 गेंदों में 35 रन ठोक दिये।
सुपर-12 के मुकाबलों में ये मैच टीम इंडिया की आखिरी उम्मीद है। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारतीय टीम अपने पहले दोनों मैच हारकर सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। ऐसे में आज का मैच उनके बचे-खुचे सम्मान को बचाए रखने के लिए लिहाज से अहम होगा। वहीं अगर वो अपने तीनों मैचों में बड़े अंतर से जीतती है, तो सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बन सकती है। उधर, अफगानिस्तान अपने तीन में से दो मैच जीतकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है और आज की जीत उसकी सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर सकती है।
भारत : प्लेइंग XI
1. रोहित शर्मा, 2. केएल राहुल, 3. विराट कोहली (कप्तान), 4. सूर्यकुमार यादव, 5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6. हार्दिक पंड्या, 7. रवींद्र जाडेजा, 8. शार्दुल ठाकुर, 9. मोहम्मद शमी, 10. आर अश्विन, 11. जसप्रीत बुमराह
अफ़ग़ानिस्तान: प्लेइंग XI
1. हज़रतउल्लाह ज़ज़ई, 2. मोहम्मद शहज़ाद (विकेटकीपर), 3. रहमानउल्लाह गुरबाज़, 4. नजीबउल्लाह ज़दरान, 5. मोहम्मद नबी (कप्तान), 6. शरफ़ुद्दीन अशरफ़, 7. राशिद ख़ान, 8. गुलबदीन नईब, 9. करीम जनत, 10. हामिद हसन, 11. नवीन-उल-हक़