Sunday , November 24 2024
Breaking News
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने मतदान केंद्रों का दिन भर भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया तथा सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी निगाह रखी जिससे मतदान शांति पूर्ण सम्पन्न हो सका।

Satna: रैगांव में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न , सायं 6 बजे तक औसत 69.21 प्रतिशत मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी और प्रेक्षक की पैनी निगाह रही मतदान पर

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विधानसभा क्षेत्र-62 रैगांव उप निर्वाचन में शनिवार को सभी 313 मतदान केन्द्रो पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। मतदान समाप्ति के निर्धारित समय 5 बजे के बाद भी रैगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रो पर पूर्व से पंक्ति में खडे़ हुये अनेक मतदाताओं द्वारा देर शाम तक मतदान किया गया।

रैगांव विधानसभा के 313 मतदान केन्द्रो पर प्रातः 7 बजे से शुरू हुये मतदान के प्रारंभ में मतदान का प्रतिशत धीमा रहा। दोपहर पश्चात् मतदाता विशेषकर महिलाये बड़ी संख्या मे घरो से निकलकर मतदान के लिये मतकेन्द्रो पर पहुंची। मतदान केन्द्र पर प्रातः 5ः30 बजे से ही मॉकपोल प्रक्रिया शुरू हुई, तत्पश्चात् 7 बजे से मतदान किये जाने का क्रम शरू हुआ। विधानसभा क्षेत्र मे प्रेक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी ने क्रिटिकल एवं दूरस्थ मतदान केन्द्रो का सघन भ्रमण करते हये मतदान प्रकिया पर पैनी निगाह रखी। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही, रिटर्निग आफीसर नीरज खरे, रैगांव क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट राजेश बेक, एसडीएम धीरेन्द्र सिंह, एचके धुर्वे सहित मोबाईल पुलिस दल, सेक्टर अधिकारियो द्वारा प्रभार क्षेत्रो मे सघन भ्रमण किया गया।

जिला निर्वाचन कार्यालय के पोल डे कन्ट्रोल रूम को प्राप्त जानकारी के अनुसार रैगांव विधानसभा क्षेत्र में सायं 6 बजे तक औसत रूप से 69.21 प्रतिशत मतदान होने की सूचना प्राप्त हुई है। इसमे पुरूष मतदाताओ का प्रतिशत 69.48 और महिला मतदाताओ का प्रतिशत 68.91 प्रतिशत है। मतदान प्रतिशत के आंकडे सेक्टर अधिकारियो द्वारा सायं 6 बजे तक कन्ट्रोल रूम को दूरभाष पर दी गई रिपोर्ट के आधार पर दिये गये है। सेक्टर अधिकारियो द्वारा अपनी अंतिम रिपोर्ट रिटर्निग ऑफीसर को सौपने के पश्चात् तथा वास्तविक आंकडे पीठासीन अधिकारियो द्वारा डायरी जमा करने के पश्चात् मतलेखा पत्र की गणना के आधार पर आंकलित किये जायेगें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया तीन दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

रैगांव विधानसभा उप निर्वाचन में शनिवार को हुए मतदान के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के साथ सुबह 5ः30 बजे से ही मतदान केंद्रों के भ्रमण के लिए निकले। उन्होंने दोपहर 12 बजे तक रामपुर चौरासी, हाटी से लेकर भरजुना, बठिया कला तक लगभग 3 दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रारंभ होने के पूर्व 7 बजे सुबह तक मॉकपोल की प्रक्रिया का जायजा लिया। इसके बाद मतदान प्रारंभ होने के समय पश्चात मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कटेसरिया ने रामपुर चौरासी के मतदान केंद्र क्रमांक 123, 124, हटिया मतदान केंद्र क्रमांक 238, 239, हाटी 240, 241, मेदिनीपुर 242, 243, करसरा 244, खम्हरिया 245, कोठरा 247, भरजुना कला 250, भरजुना खुर्द 251, उमरी 252, कुशियरा 253, शिवपुरवा 254, टिकरी कला 255, लालपुर 256, नैना 257, 258, 259, डगडीहा, बठिया खुर्द 261, 262, 263, 264, 265 तथा इनके सहायक मतदान केंद्रों का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों की विजिटर बुक पर अपने-अपने हस्ताक्षर भी किए।

13 नग मोबाइल किये जब्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने मतदान केंद्रों के भ्रमण के दौरान मतदान अभिकर्ताओं के पास अनाधिकृत रूप से पाए गए मोबाइल जब्त कराए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों में मोबाइल का प्रयोग और लेकर जाना प्रतिबंधित किया गया है। बावजूद इसके सर्चिंग के दौरान अभिकर्ताओं के पास 13 मोबाइल पाए जाने पर जब्त किए गए।

मतदाताओं को ढोते 2 वाहन किए जब्त

जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बठिया कला मतदान केंद्र 265 के निरीक्षण के दौरान समीप रेल लाइन के अंडरपास के पास अवैध रूप से मतदाताओं को ढोते हुए दो वाहन स्कॉर्पियो एमपी-19 डीए-0115 और इनोवा एमपी-17 बीए-0792 को पकड़कर जब्त किया और संबंधित थाने की ओर रवाना किया।

85 वर्षीय सम्पतिया ने स्वयं चलकर किया मतदान

खम्हरिया निवासी 85 वर्षीय श्रीमती संपतिया त्रिपाठी अपने पुत्र अनंत त्रिपाठी के साथ स्वयं चलकर अपने मतदान केंद्र क्रमांक 245 शासकीय माध्यमिक शाला खम्हरिया पहुंची और मतदान किया। संपतिया ने बताया कि वह हर बार चुनावों में मतदान जरूर करती हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने का आग्रह किया। इसी प्रकार बठिया कला निवासी 90 वर्षीय गोनी विश्वकर्मा ने मतदान केंद्र क्रमांक 265 शासकीय माध्यमिक शाला बठिया कला दक्षिणी में मतदान कर मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया।

दिव्यांग तुलसी कोल ने नैना में किया मतदान

विधानसभा रैगांव उप निर्वाचन 2021 में पैरों से दिव्यांग तुलसी कोल अपना वोट डालने शासकीय प्राथमिक शाला नैना के मतदान केंद्र पर पहुंची। वैशाखी के सहारे स्वयं चलकर आईं सगमनिया निवासी तुलसी कोल ने सभी दिव्यांगजनों एवं आम मतदाताओं से अपना वोट जरूर डालने का आग्रह भी किया। इसी प्रकार रैगांव क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं 82 वर्षीय वृद्ध महिला को सहारा देकर थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी ने व्हील चेयर पर बिठाया और ले जाकर मतदान भी कराया। कोठी के मतदान केंद्र में पुलिस आरक्षक ने दिव्यांगजनों को व्हील चेयर पर बिठाकर मतदान कराने में मदद की।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *