Sunday , November 24 2024
Breaking News

Crime: घर वालों को दिखाने का झांसा देकर सराफा कारोबारी से हड़प लीं एक लाख की चूड़ियां

Crime, On the prettext of showing: digi desk/BHN/ भोपाल/ छोला मंदिर थाना इलाके में एक ज्वेलर्स को उसके परिचित व्यक्ति ने एक लाख रुपये की चपत लगा दी। वह सोने की दो चूड़ियां घर में दिखाकर लाने का झांसा देकर ले गया। इसके बाद वापस नहीं लौटा। पुलिस ने इस मामले में अमानत में खयानत का केस दर्ज कर लिया है।

छोला मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक शिव शक्ति नगर निवासी अमित सोनी की घर के नीचे ही स्वर्ण आभूषण की दुकान है। अमित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया कि तुलसीराम सोनी उसका पुराना परिचित है। 25 अक्टूबर को शाम करीब चार बजे तुलसीराम अपने एक दोस्त के साथ उनकी दुकान पर आया। उन्होंने सोने की दो चूड़ियां पसंद की। उनकी कीमत 1,10,000 रुपये बताई गई। तुलसीराम ने कहा कि वह चूड़ियां घर पर दिखाकर लाता है। इसके बाद रुपये दे देगा। परिचय होने के कारण अमित ने उसे चूड़ियां थमा दीं, लेकिन उसके बाद तुलसीराम और उसका दोस्त वापस नहीं लौटे। उनके मोबाइल फोन भी बंद आने लगे। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने तुलसीराम व उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

नौकरी का झांसा देकर महिला से 15 हजार की ठगी
पिपलानी थाना इलाके में रहने वाली एक महिला को नौकरी का झांसा देकर अज्ञात व्यक्ति ने 15 हजार रुपये हड़प लिए। पुलिस के मुताबिक मनीषा पत्नी प्रदीप शर्मा (42), सोनागिरी में रहती हैं। 13 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर नौकरी के लिए एक मैसेज आया। उसकी लिंक खोलकर मनीषा ने मांगी गई जानकारी भेज दीं। इसके बाद उनके पास दो अलग-अलग नंबरों से फोन आए। फोनकर्ताओं ने उनसे कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के नाम पर 15 हजार रुपये जमा करा लिए। रुपये भेजने के बाद संबंधित लोगों ने महिला का फोन रिसीव करना ही बंद कर दिया। पुलिस ने मोबाइल नंबरों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज़ कर लिया है।

About rishi pandit

Check Also

MP: शादी में दूल्हे ने दुल्हन की मांग नहीं भरी, फेरे भी नहीं लिए… कारण भी है हैरान करने वाला

घटना का वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों में मचा हड़कंपदुल्हा-दुल्ह‍न के ने बताया कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *