सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में अवैध शराब के कारोबारियो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम त्योंधरी मे कमलेश सिंह उर्फ मुन्ने सिंह निवासी त्योंधरी के घर के पीछे कच्चे जर्जर मकान के अंदर अवैध शराब रखी हुई है। उक्त सूचना पर अमरपाटन पुलिस दल द्वारा कमलेश सिंह के घर पहुंचकर घेराबंदी कर कमलेश सिंह को आवाज दी गयी। इस दौरान कमलेश सिंह की पत्नी दीपा सिंह आई और घर के अंदर से ही बतायी कि उसका पति घर मे नहीं है। रात्रि होने से दरवाजा नहीं खोलेगी। सुबह होने पर परिवार के लोगों के आने पर दरवाजा खोलेगी। जिसके संबंध मे थाना प्रभारी को जरिये मोबाइल फोन से अवगत कराया गया तथा कमलेश सिंह के घर की घेराबंदी जारी रखी गयी। तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कमलेश सिंह के घर के पीछे कच्चा जर्जर हालत मे बना मकान के अंदर अवैध शराब रखी हुई है।
सुबह होने पर साक्षी भूपेन्द्र सिंह पिता रंगदेव सिंह एवं बृजेश सिंह पिता अवधेश सिंह निवासी त्योंधरी को पुलिस पार्टी तथा वाहनों की तलाशी ली गयी जहां कोई अवैध शराब पुलिस पार्टी के पास नही पायी गयी जिसका पंचनामा तैयार किया गया । इसके बाद मुखबिर के बताये हुये स्थान कमलेश सिंह के घर के पीछे कच्चा एवं जर्जर मकान जिसे चन्द्रिका प्रसाद मिश्रा का होना बताया गया वहां ताला तोड़वाकर तलाशी ली गई। जो चन्द्रिका प्रसाद मिश्रा पिता कमला प्रसाद मिश्रा निवासी त्योंधरी के घर के पीछे वाले कमरे के अंदर से 32 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 288 लीटर कीमती एक लाख 92 हजार रुपये की रखी पायी गयी। जिसे जब्त कर लिया गया। आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया ।