Saturday , June 1 2024
Breaking News

Vivah Shubh Muhurat: साल के आखिरी 2 महीने में सिर्फ 15 दिन बजेगी शहनाई, जानिए विवाह के शुभ मुहूर्त

Vivah Shubh Muhurat: digi desk/BHN/ दीपावली के बाद शादियों का सीजन शुरू होगा। लोग अभी से शुभ मुहूर्त देखने लगे हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आखिरी के दो महीने सिर्फ 15 विवाह के शुभ मुहूर्त है। हिंदुओं में देवउठनी एकादशी से शादियां शुरू होती हैं। इस वर्ष 15 नवंबर को एकादशी से शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे।

कितने दिनों के मुहूर्त?

इस साल देवउठनी एकादशी 15 नवंबर को है। पहला शुभ मुहूर्त 19 नवंबर को है। वहीं आखिरी मुहूर्त 13 दिसंबर को है। इस हिसाब से दो माह में सिर्फ 15 शुभ मुहूर्त हैं। इसके बाद 15 जनवरी 2022 से शुभ मुहूर्त शुरू होंगे।

शादी के मुहूर्त

नवंबर में शादियों के लिए सात दिन (19,20,21,26,28,29 और 30) को शुभ मुहूर्त है। वहीं दिसंबर में कुल 8 शुभ मुहूर्त ( 1, 2, 5, 6, 7, 11, 12 और 13) तारीख को हैं।

जल्दी शादी करने के लिए करें ये उपाय

1. जिन लोगों की शादी नहीं हो रही है। उन्हें प्रत्येक गुरुवार पीपल या केले के पेड़ में जल चढ़ाना चाहिए।

2. हल्दी, गुड़ और चना गाय को खिलाना चाहिए।

3. विवाह संबंधी रुकावट को दूर करने के लिए छह मुखी रुद्राक्ष पहनें।

4. अगर कुंडली में सूर्य ग्रह के कारण शादी में परेशानी हो रही है, तो सूरज को जल चढ़ाना चाहिए।

5. अगर कुंडली में मांगलिक दोष है तो हनुमान जी की पूजा करना चाहिए।

6. अगर विवाह में देरी हो रही है तो पीले रंग का इस्तेमाल करें। पीले रंग के वस्त्र पहनने से बृहस्पति देव खुश होंते है।

7. विवाह योग्य जातकों को हर गुरुवार पानी में हल्दी डालकर नहाना चाहिए।

About rishi pandit

Check Also

गर्मियों में अपने आशियाने को ऐसे दें कूल लुक

समर में जहां फैशन में पेस्टल कलर्स का ट्रेंड चल रहा है, वहीं होम डेकोर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *