Sunday , May 12 2024
Breaking News

T20 World Cup 2021: नामीबिया के गेंदबाज का ऐतिहासिक कारनामा, पहले ही ओवर में लिए 3 विकेट

T20 World Cup: digi desk/BHN/ टी-20 वर्ल्ड कप में रोजाना कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बन रहा है। इसमें बड़ी टीमें ही नहीं छोटी और कमजोर समझी जानेवाली टीमें भी अपना योगदान दे रही हैं। बुधवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में नामीबिया के गेंदबाज रूबेन ट्रम्पलमन (Ruben Trumpelmann) ने ऐसा करिश्मा दिखाया, जिस पर ICC ने भी हैरानी जताई। रूबेन ट्रम्पलमन ने पारी के पहले ही ओवर में 3 विकेट लेकर सनसनी मचा दी। नामीबिया के गेंदबाज का यह कारनामा अब क्रिकेट वर्ल्ड के इतिहास में दर्ज हो गया है। ट्रम्पलमन दुनिया के ऐसे केवल दूसरे गेंदबाज बन गये हैं, जिसने T20I में पारी के पहले ओवर में 3 विकेट लिया है। इससे पहले ये कारनामा 2009 के टी-20 वर्ल्ड कप में हुआ था, जब श्रीलंका के गेंदबाज एंजेलो मैथ्यूज ने पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज के 3 विकेट चटकाए थे। ICC ने उनके इस कारनामे का वीडियो शेयर करते हुए उन्हें नामीबिया का ट्रंप कार्ड बताया।

कैसे लिए 3 विकेट

इस मैच में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले खेलने उतरी स्कॉटलैंड को पहला झटका पहले ओवर की पहली ही गेंद पर लगा, जब ट्रम्पलमन ने जॉर्ज मुनसे को आउट करके पवेलियन की राह दिखा दी।फिर ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने कैलम मैक्लॉड को आउट कर ओवर में दूसरी सफलता अर्जित की। यहां तक तो कोई बड़ी बात नहीं थी, लेकिन अगली ही गेंद पर स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन को भी आउट कर उन्होंने तीसरी विकेट हासिल की। पहले ओवर में ट्रम्पेलमैन ने सिर्फ 2 रन दिए और 3 विकेट लिए। ये 2 रन भी बल्लेबाज ने नहीं, बल्कि वाइड की वजह से बने थे। ट्रम्पलमन के इस कमाल के ओवर की सभी तरफ चर्चा हो रही है।

 

About rishi pandit

Check Also

BCCI ने दिया दिल्ली कैप‍िटल्स को झटका, ऋषभ पंत पर लगा एक मैच का बैन, जानें पूरा मामला

नईदिल्ली इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग खेल रही दिल्ली कैप‍िटल्स टीम को तगड़ा झटका है. उनके कप्तान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *