Thursday , May 9 2024
Breaking News

Health Tips: कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने के लिए  खाने में शामिल करें यह कुकिंग ऑयल, मिलेगा फायदा 

Include olive oil in the diet to control cholesterol : digi desk/BHN/ खराब दिनचर्या, गलत खानपान, स्मोकिंग (धूम्रपान), ड्रिंकिंग (शराब पीना) और संतृप्त वसा के चलते कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है। डेयरी उत्पाद, पैकेट बंद चीजें, मांस, केक और पेस्ट्रियों आदि खाने पीने की चीजों में संतृप्त वसा पाई जाती हैं। इन चीजों के अत्यधिक सेवन से कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है। डॉक्टर्स की मानें तो स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में औसतन कोलेस्ट्रॉल की मात्रा 200 मिग्रा/डीएल से कम रहना चाहिए। इससे अधिक होने पर हार्ट अटैक और हाई ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ जाता है। इसके लिए खानपान और रहन-सहन पर विशेष ध्यान दें। अगर आप भी बढ़ते कोलेस्ट्रॉल से परेशान हैं, तो कंट्रोल करने के लिए डाइट में यह कुकिंग ऑयल शामिल करें। आइए, इसके बारे में सबकुछ जानते हैं-

जैतून के तेल का सेवन करें

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो जैतून के तेल में 75 प्रतिशत मोनो-सैचुरेटेड फैटी एसिड मौजूद होता है। यह एक ऐसा तत्व है, जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल या कम करने में सहायक होता है। साथ ही इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं, जो हृदय को स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं। डॉक्टर्स की मानें तो नियमित रूप से जैतून के तेल के सेवन से कैंसर और मानसिक भ्रम की बीमारी में भी राहत मिलता है। आप जैतून के तेल का इस्तेमाल सलाद में भी कर सकते हैं। इसके अलावा, जैतून के तेल की सब्जी पकाकर सेवन कर सकते हैं। डॉक्टर्स जैतून के तेल के फायदे के लिए संतुलित आहार में शामिल करने की सलाह देते हैं। इसके लिए अपनी डाइट में जैतून के तेल को जरूर शामिल करें।

तिल के तेल का सेवन करें

आप बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए तिल के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो तिल में सेसमिन और सेसमोनिल पाए जाते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने या कम करने में सहायक होते हैं।

नोट- आलेख में दिए गए टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें

About rishi pandit

Check Also

इंटरनेशनल वुमन डे पर महिलाओं को बनाकर खिलाएं टेस्टी पैनकेक

नई दिल्ली सुबह उठते ही लोग घर की महिलाओं से पूछते हैं कि आखिर आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *