Thursday , November 28 2024
Breaking News

Turkish: तुर्की के राष्‍ट्रपति ने अमेरिका, फ्रांस समेत 10 देशों के राजदूतों को निकाला

Turkey is set to banish 10 western ambassadors: digi desk/BHN/इस्‍तांबुल/ तुर्की के राष्‍ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Turkish President Tayyip Erdogan) ने घरेलू मामलों में दखल देने का आरोप लगाते हुए अमेरिका, फ्रांस कनाडा समेत 10 देशों के राजदूतों को देश से निकाल दिया है। उन्‍होंने अपने विदेश मंत्रालय से इन राजदूतों को परसोना नान ग्राटा (persona non grata) घोषित करने का आदेश दिया है। समाचार एजेंसी रायटर ने उस्मान कवला की रिहाई का आह्वान करने आरोप में इन राजदूतों को निकालने का आदेश दिया है।

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक एर्दोगन ने शनिवार को कहा कि मैंने अपने विदेश मंत्री को आदेश दिया है कि इन 10 राजदूतों को जल्द से जल्द अवांछित व्‍यक्ति घोषित किया जाए। इन राजदूतों को 48 से 72 घंटे के अंदर तुर्की से बाहर जाना होगा। जारी बयान में कहा गया है कि इन राजदूतों ने सामाजिक कार्यकर्ता उस्मान कवला की रिहाई का समर्थन किया था।

कवला चार साल से जेल में हैं। कावला पर 2013 में देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों की फाइनेंसिंग करने का आरोप है। ऐसा कम ही होता है कि कोई देश राजदूत को अपने यहां से बाहर निकाले। आम तौर पर राजनयिकों को बाहर निकाले जाने का आदेश जारी होता है।

तुर्की का कहना है कि साल 2016 में हुए असफल तख्तापलट के पीछे भी उस्मान कवला का हाथ था। हालांकि कावला की ओर से इन आरोपों से हमेशा इनकार किया जाता रहा है। मालूम हो कि बीते दिनों कनाडा, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, नॉर्वे, स्वीडन, फिनलैंड, न्यूजीलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूतों ने संयुक्‍त बयान जारी करते हुए कवला के रिहाई की मांग की थी। इन राजदूतों का कहना था कि कवला के मामले का न्यायसंगत समाधान किया जाए। तुर्की की ओर से बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया गया था।

 

About rishi pandit

Check Also

कनाडा ने शरणार्थी नीति में सख्त बदलाव की तैयारी शुरू की, पंजाब के गैंगस्टर-आतंकी होंगे निशाने पर

कनाडा कनाडा ने शरणार्थी नीति में सख्त बदलाव की तैयारी शुरू कर दी है। आव्रजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *