Sunday , November 24 2024
Breaking News

T20 world cup 2021: टी20 विश्व कप के हर मुकाबले में पाकिस्तान ने खाई मात, टीम इंडिया की दमदार जीत पर डालिए एक नज़र, जानिए रिकॉर्ड

Indian team have 100% win record against pakistan win-5 out of 5 in t20 world cup: digi desk/BHN//नई दिल्ली/ भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी20 विश्व कप के मुकाबले का इंतजार तमाम फैंस को है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ 100 फीसदी जीत का रिकार्ड रखने वाली भारतीय टीम बेहद दमदार नजर आ रही है और टूर्नामेंट जीतने की दावेदार भी है। पाकिस्तान और भारत के बीच अब तक टी20 विश्व कप में 5 मुकाबले हुए हैं और हर बार भारत ही जीता है।

2007 विश्व कप मुकाबला

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 141 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान ने भी 7 विकेट पर इतने ही रन बनाए। स्कोर टाई हुआ और मुकाबला बाल आउट में पहुंचा। भारत ने यहां मुकाबला जीतकर टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत दर्ज की। इसके बाद दोनों टीमों का सामना फाइनल में हुई। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 152 रन पर आलआउट हो गई और टीम इंडिया ने पहली बार हुए टी20 विश्व कप का खिताब जीत इतिहास रच दिया।

2012 में 8 विकेट से जीता भारत

भारत और पाकिस्तान की टीमों का सामना 2007 के बाद सीधा 2012 के विश्व कप में हुआ। टीम इंडिया ने पहले शानदार गेंदबाजी कर पाकिस्तान को 128 रन पर ढेर किया और फिर धमाकेदार बल्लेबाजी कर 17वें ओवर में 2 विकेट गंवाकर जीत दर्ज कर ली।

2014 में 7 विकेट से जीता भारत

भारत और पाकिस्तान का सामना 2014 में एक बार फिर से हुआ और जीत भारतीय टीम की हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना पाई। भारत ने 3 विकेट गंवाकर 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया और जीत दर्ज की।

2016 में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

इस विश्व कप में भी पाकिस्तानी बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजों के आगे रन बनाने में नाकाम रहे। 5 विकेट पर पूरी टीम 118 रन का ही स्कोर खड़ा कर पाई। भारत ने 15.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल किया और विजय रथ आगे बढ़ाया।

 

About rishi pandit

Check Also

विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी की घटना में शामिल होने के आरोप में दो गिरफ्तार

इंफाल इंफाल घाटी में विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *