Sunday , November 24 2024
Breaking News

Britain slapped rs 520 crore: ब्रिटेन ने Facebook पर लगाया 50 मिलियन पॉन्ड का जुर्माना, नियमों के उल्लंघन का आरोप

Britain slapped rs 520 crore: digi desk/BHN/ ब्रिटेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर 50 मिलियन पॉन्ड का भारी भरकम जुर्माना लगाया है। भारतीय करेंसी में देखें, तो ये राशि करीब 520 करोड़ रुपये होती है। मार्क जुकरबर्ग की कंपनी Facebook पर जानबूझकर नियमों के उल्लंघन का आरोप है। ब्रिटिश प्रतिस्पर्धा और बाजार प्राधिकरण (CMA) के मुताबिक फेसबुक पर यह जुर्माना GIF प्लेटफॉर्म जिफी (Giphy) के अधिग्रहण के बारे में पूरी जानकारी देने में असफल रहने की वजह से लगाया गया है। इसके अलावा फेसबुक जांच के दौरान जिफी का अपने प्लेटफॉर्म के साथ संचालन करने में भी नाकाम हुई है। CMA का कहना है कि फेसबुक ने जानबूझकर ऐसा किया है, लिहाजा, उस जुर्माना लगाना जरूरी हो गया है। उन्होंने साफ कहा कि कोई भी कंपनी कानून से बढ़कर नहीं हो सकती है।

आपको बता दें कि कंपटीशन एंड मार्केट अथॉरिटी (CMA) की तरफ से Giphy अधिग्रहण की डिटेल मांगी गई थी, जिसे Facebook की तरफ से नहीं उपलब्ध कराया गया, जिसके बाद CMA की तरफ से 520 करोड़ रुपये के जुर्माने का ऐलान किया। साथ ही जांच में पाया गया कि Facebook कंपनी Giphy का अपने प्लेटफॉर्म के साथ संचालन करने में भी नाकाम रही है। नियामक की ओर से इसे लेकर उसे कई बार चेतावनी भी दी गई। लेकिन फेसबुक ने कोई कदम नहीं उठाया। इस मामले में Facebook की तरफ से कोई कमेंट नहीं आया है।

 

About rishi pandit

Check Also

गाजा में अब तक मारे गए 44,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक

 गाजा  गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस्राइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *